16 अप्रैल को होंगे गोल्फ क्लब चुनाव

Edited By ,Updated: 17 Feb, 2017 03:07 PM

golf club election will be on 16th april

गोल्फ क्लब शहर का प्रतिष्ठित क्लब है। इस बार चुनाव मैदान में मुकाबला दो उद्यमियों के बीच होने के आसार हैं। उद्यमी रवि बीर गिल और रवि विर्क प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। रवि विर्क पहले भी क्लब का चुनाव लड़ चुके हैं। गोल्फक्लब का...

चंडीगढ़ :  गोल्फ क्लब शहर का प्रतिष्ठित क्लब है। इस बार चुनाव मैदान में मुकाबला दो उद्यमियों के बीच होने के आसार हैं। उद्यमी रवि बीर गिल और रवि विर्क प्रेसिडेंट पद के लिए चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। रवि विर्क पहले भी क्लब का चुनाव लड़ चुके हैं। गोल्फक्लब का चुनाव 16 अप्रैल को होगा। क्लब के 1800 मेंबर्स मतदान करेंगे।गोल्फ क्लब में मेंबरशिप को लेकर मारामारी रहती है। गोल्फ क्लब में मेंबरशिप के लिए कई साल की वेटिंग है। चुनाव नजदीक आते ही क्लब में गहमागहमी शुरू हो गई है। 

 

गोल्फ क्लब के मेंबर्स में इंडस्ट्रलिस्ट्स से लेकर रिटायर्ड आर्मी अफसर, ब्यूरोक्रेट्स और काॅर्पोरेट जगत की हस्तियां शामिल हैं। इसके अलावा कई बड़े राजनेता भी क्लब के मेंबर्स हैं। क्लब के मौजूदा प्रेसिडेंट आईपीएस मान का निधन हो चुका है। क्लब के चुनाव में कांटे की टक्कर रहती है। ब्यूरोक्रेट्स से लेकर राजनेता तक इस चुनाव में एक्टिव तौर पर भाग लेते हैं। क्लब का लीज को लेकर प्रशासन के साथ विवाद चल रहा है। प्रशासन ने क्लब की लीज का जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसके अनुसार क्लब की लीज मनी 61 लाख रुपए तय की गई है। यही नहीं उसमें क्लब को पब्लिक अथॉरिटी बनाया गया है। हर साल नए वित्त वर्ष से पहले प्रशासन को मेंबर्स से ली गई फीस, मेंबर्स की लिस्ट, नए मेंबर के नाम, वेटिंग लिस्ट और क्लब के जमा खर्च की जानकारी प्रशासन को देनी होगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!