हरियाणा में तीन साल तक नहीं बढ़ेंगे बिजली के रेट : सीएम

Edited By ,Updated: 30 Mar, 2016 12:26 PM

good news no electricity rate increase for three years in haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश में अगले तीन साल तक बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने यह बात मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला की ओर से बिजली की दरों को लेकर उठाए गए सवाल पर...

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश में अगले तीन साल तक बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने यह बात मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला की ओर से बिजली की दरों को लेकर उठाए गए सवाल पर हस्तक्षेप करते हुए कही।
इनेलो नेता ने बिजली की दरें कम किए जाने की मांग करते हुए सदन में कहा कि फ्यूल सरचार्ज के साथ-साथ संडरी चार्जेस के नाम पर भी बिजली उपभोक्ताओं से भारी भरकम बिल वसूल किए जा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि जब बिजली बोर्ड का कर्जा सरकार अपने ऊपर ले रही है और बिजली निगमों पर ब्याज का भार कम होने जा रहा है तो ऐसे में सरकार को बिजली की दरों में कमी लाकर लोगों को राहत देनी चाहिए और फ्यूल व संडरी चार्जेस समाप्त किए जाएं। 
सीएम की मदद को हर जिले में नियुक्त होंगे सीएमजीजीए :
प्रशासन तंत्र में पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में जिला स्तर पर चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट यानी सुशासन में मुख्यमंत्री के सहयोगी (सीएमजीजीए) की नियुक्ति की जाएगी, जोकि सीधे संबंधित जिलों का फीडबैक मुख्यमंत्री कार्यालय में देंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के नई दिल्ली स्थित सेंटर में आयोजित एक विशेष सूचना सत्र के दौरान अपने संबोधन में दी। हरियाणा सरकार व अशोका यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयास से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के तहत देश भर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में यह सूचना सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
 
उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) और राजस्व विभाग में ऑनलाइन सेवाओं के जरिए मिले बदलावों का जिक्र करते हुए बताया कि अब मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर संबंधित विभागों को आमजन की मिलने वाले शिकायतों की प्रगति की जानकारी मिल जाती है। इससे लोगों की शिकायतों का त्वरित निवारण तो होता है, साथ ही व्यवस्था में भी सुधार आया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!