पत्नी और उसके घर वालों को ठहराया मौत के लिए जिम्मेदार
चंडीगढ़ (सुशील राज) : सैक्टर-45 स्थित बुडै़ल के एक मकान में किराए पर रहने वाले पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैंट के कर्मचारी ने बुधवार शाम घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने अपनी कलाई पर एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके घर वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक की पहचान 45 कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है।
पत्नी से कलह के बाद अकेला रह रहा था
कुलवीर सिंह सैक्टर-45 स्थित बुडै़ल में किराए के मकान में रहता था। बुधवार शाम पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी। सैक्टर-45 स्थित बुडै़ल के घर में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने फंदा लगा रखा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कुलवीर सिंह को मृत बताया। कुलवीर की दो बेटियां हैं। पत्नी से चल रही कलह के बाद से वह अकेले ही रह रहा था। घटनास्थल पर पुलिस ने पाया कि मृतक के पास एक पैन पड़ा था, जिससे उसने मरने से पहले अपने कलाई पर एक सुसाइड नोट लिखा है।
दिव्यांग व्यक्तियों के विलक्षण दिव्यांगता पहचान कार्ड बनाने में पंजाब को मिला सातवां...
NEXT STORY