पुलिस वालों के सामने ही लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने भूपी राणा गैंग के मैंबर को पीटा

Edited By pooja verma,Updated: 30 May, 2019 12:11 PM

in front of policemen the guards of lawrence bishnoi beat bhupi rana gang

पंचकूला कोर्ट परिसर के बख्शीखाने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने भूपी राणा ग्रुप के एक मैंबर पर जानलेवा हमला कर दिया। रंजिश के चलते 5 कैदियों ने पुलिस के सामने ही उसे पर हमला कर दिया।

पंचकूला (चंदन): पंचकूला कोर्ट परिसर के बख्शीखाने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने भूपी राणा ग्रुप के एक मैंबर पर जानलेवा हमला कर दिया। रंजिश के चलते 5 कैदियों ने पुलिस के सामने ही उसे पर हमला कर दिया। 

 

उसे सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। पंचकूला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचकूला जिला अदालत में बुधवार को सुबह 10 बजे लूट के आरोप में गिरफ्तार सैक्टर-17 इंदिरा कॉलोनी निवासी राकेश को पुलिस अंबाला जेल से लाई थी। 

 

सैक्टर-5 थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट गार्ड बिजेन्द्र सिंह की शिकायत पर पांच विचाराधीन कैदियों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर ली है। आरोपी राकेश ने इंडीस्ट्रयल एरिया में बिजली बिल का कैश बैंक में जमा कराने जा रहे बिजली कर्मी को गोली मार कैश लूट लिया था। 

 

पांच आरोपियों ने किया हमला
पुलिस सभी आरोपियों को पेश करने के लिए कोर्ट में जा रही थी। जैसे ही पुलिस मुलाजिम राकेश को बख्शीखाने के गेट के सामने लेकर पहुंची तो पीछे पुलिस कर्मियों के साथ आ रहे अन्य आरोपियों सतबीर, मनदीप, मनप्रीत, देवेंद्र व रणप्रीत ने राकेश पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के सामने ही राकेश को थप्पड़, मुक्के और लातें मारी। 

 

राकेश के सिर से खून बहने लगा। पुलिस कर्मियों ने सभी आरोपियों को काबू किया और घायल अवस्था मेंं भारी पुलिस बल के बीच राकेश को सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया। राकेश का मैडीकल होने के बाद पुलिस पांचों कैदियों को पुलिस सुरक्षा में मैडीकल करवाने लेकर आई। 

 

सतबीर, मंदीप हैं लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य 
आरोपी सतबीर और मंदीप दोनों ही लारेंस बिश्नोई गैंग के मैंबर हैं। दोनों संपत नेहरा के साथ मिकर वर्ष 2017 में गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू को पंचकूला सैक्टर-6स्थित सामान्य अस्पताल से पुलिस हिरासत से लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने संपत नेहरा, सतबीर व मंदीप को गिरफ्तार किया था। 

 

रणप्रीत, मनप्रीत व देवेंद्र को पंचकूला में डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सूत्रोंं से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर भूपी राणा और राकेश ने पिछले दिनों अंबाला मेंं पेशी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के  एक मैंबर को पीट दिया था। इसकी रंजिश में बुधवार को राकेश पर हमला किया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!