स्वतंत्रता दिवस पर शहर की कई हस्तियों को मिलेगा सम्मान

Edited By Priyanka rana,Updated: 14 Aug, 2019 09:32 AM

independence day

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रशासन ने बेहतरीन सेवा के लिए शहर के कई लोगों को कमेंडेशन सर्टीफिकेट जारी किए हैं।

चंडीगढ़/पंचकूला(साजन/मुकेश) : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रशासन ने बेहतरीन सेवा के लिए शहर के कई लोगों को कमेंडेशन सर्टीफिकेट जारी किए हैं। इन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं दी हैं। 

PunjabKesari

इनमें पोस्ट ग्रैजुएट कालेज फॉर गर्ल्स, सैक्टर-11 की प्रिंसीपल डा. अनिता कौशल और गवर्नमैंट कालेज ऑफ योगा एजुकेशन के प्रिंसीपल डा. महेंद्र सिंह को हायर एजुकेशन, गवर्नमैंट कालेज ऑफ आर्ट्स की एसोशिएट प्रोफैसर अलका जैन और जूनियर असिस्टैंट धर्मवीर को डायरैक्टर टैक्नीकल एजुकेशन में विशिष्ट सेवा के लिए, सुपरिंटैंडैंट ग्रेड टू, सुशील कुमार शर्मा को यूटी सैक्रेट्रएिट में विशिष्ट सेवा के लिए, असिस्टैंट डायरैक्टर मलेरिया डा. उपिंदरजीत सिंह गिल को डायरैक्टर हैल्थ सर्विस में बेहतरीन सेवाओं के लिए, फोरैस्टर रोहित कुमार सैनी को फोरैस्ट एंड वाइल्डलाइफ ऑफिस में बेहतरीन सेवा के लिए, लीडिंग फायरमैन अमरजीत सिंह, सीनियर आर्कीटैक्ट राजिंदर सिंह, ग्रिड, सैक्टर-31 के असिस्टैंट प्रोफैसर नाजील, सब इंस्पैक्टर सतविंदर सिंह, कांस्टेबल मीरा भेरी, एक्साइज टैक्सेशन अफसर रमेश लाल चुग, टैक्सटाइल डिजाइनिंग के गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लेक्चरर मनोज कुमार शारदा को एजुकेशन, होमगार्ड कुलवंत सिंह को होमगार्ड में विशिष्ट सेवा, हरभजन कौर (सैक्टर 46)को सोशल सर्विस, पियूश शर्मा (सैक्टर-37 सी) को सोशल सर्विस, इंस्टीच्यूट फॉर दी ब्लाइंड के प्रिंसीपल जे.एस. जायरा को सोशल सर्विस, एम.सी.एम.,डी.ए.वी. के सीनियर असिस्टैंट प्रोफैसर डा. कोमिल त्यागी को सोशल सर्विस, माडर्न हाऊसिंग काम्पलैक्स, मनीमाजरा के मुकेश कुमार को स्पोर्ट्स की फील्ड और सैक्टर-7 बी के सतबीर सिंह ब्रेवरी के लिए यह अवार्ड देने की घोषणा की है।

पंचकूला में भी रिहर्सल :
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मंगलवार को परेड ग्राऊंड सैक्टर-5 में फुल ड्रैस रिहर्सल की गई। रिहर्सल में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज अध्यापकों और प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 15 अगस्त को सुबह 9 बजे इसी मैदान में हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेंगे। 

PunjabKesari

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों को उपलब्ध करवाई जाने वाली 15 एंबुलैंस को भी झंडी दिखाएंगे। जिला के स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध विरांगनाओं, शहीदों के परिजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों हासिल करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों व नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। मंगलवार को पूर्वाभ्यास में कई स्कलों ने हिस्सा लिया। 

PunjabKesari

इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त विजय देसवाल के नेतृत्व में 14 टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट की। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, एस.डी.एम. ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगल, जिला शिक्षा अधिकारी एच.एस. सैनी, उपजिला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन, तहसीलदार वरिंद्र गिल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!