जे.ई. की बेटी को नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए ठगे

Edited By pooja verma,Updated: 06 Jun, 2020 09:53 AM

j e 1 lakh 80 thousand rupees in the name of hiring a girl s daughter

जे.ई. कौ बेटी को सैंट्रल गवर्नमैंट में स्पोर्ट्स . कोटे से बी क्लास अफसर की नौकरी लगबाने के नाम पर दिल्ली की प्राइड '' स्पोर्ट्स मैनजमैंट लिमिटेड के डायरैक्टर ने 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी कर ली।

चंडीगढ़ (सुशील): जे.ई. कौ बेटी को सैंट्रल गवर्नमैंट में स्पोर्ट्स . कोटे से बी क्लास अफसर की नौकरी लगबाने के नाम पर दिल्ली की प्राइड ' स्पोर्ट्स मैनजमैंट लिमिटेड के डायरैक्टर ने 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी कर ली। सैक्टर-35 निवासी जे.ई. अशोक कुमार को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने प्राइड स्पोर्ट्स मैनजमैंट लिमिटेड के डायरैक्टर सुकंटो दास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

 

60 हजार रुपए महीना सैलरी बताई
सैक्टर -35 निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह बी.बी.एम.बी. में जे.ई. हैं। साल 2019 में उनकी बेटी को नई दिल्ली स्थित प्राइड स्पोट्र्स मैनजमैंट लिमिटेड के डायरैटर सुकंटो दास ने नौकरी के बारे में व्हाट्सएप्प मैसेज किया था। उन्होंने कहा था कि सैंट्रल गवर्नमैंट में स्पोट्र्स कोटे से बी लास अफसर की नौकरी निकली है। तनख्वाह 60 हजार रुपए महीना है। उन्होंने बेटी से सभी कागजत मंगवाए और कहा कि नौकरी के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए देने होंगे। अशोक ने 14 सितम्बर  2019 को एक लाख 10 हजार रुपए दास के बताए खाते में जमा करवा दिए। 

 

अगले दिन दोबारा मैसेज आया कि 16 सितम्बर  को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में मैडीकल होना है लेकिन पहले बकाया रुपए देने होंगे। उन्होंने 70 हजार रुपए खाते में जमा करवाए और बेटी का मैडीकल करवाने पहुंच गए। वहां पर मैडीकल हो गया। बाद में ज्वाइनङ्क्षनग लैटर देने को लेकर वह बहाने बनाने लगा। उन्हें आरोपी दास पर शक हुआ और मामले की शिकायत पुलिस को दी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!