साथी महिला सहित सी.सी.टी.वी. कैमरे में हुई कैद
चंडीगढ़,(रमेश हांडा): सैक्टर-49 में एक परिवार ने एक दिन पहले ही सफाई के लिए रखी नौकरानी ने मास्टर चाबी मदद से दो अलमारियों में रखे लाखों के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। नौकरानी के साथ एक और महिला भी थी। दोनों ही सोसायटी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
घटना सैक्टर-49 की निरवाना सोसायटी के मकान नंबर 1831 की है, जहां रहने वाले राजेश टंडन ने सोमवार को एक महिला को घर की सफाई के लिए रखा था। मंगलवार को महिला घर की सफाई करने आई थी। उस समय घर पर सिर्फ राजेश की मां व बेटा ही थे। बेटा परीक्षा की तैयारी कर रहा था जबकि उसकी दादी बाहर वाले कमरे में सो रही थी। इसका फायदा उठाते हुए नौकरानी ने मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते हुए दो अलमारियों के लॉक खोले और सोने का कड़ा, मंगलसूत्र, दो जोड़ी कांटे, सोने की चेन, चांदी के दो कड़े व पाजेब चुरा ली। पास ही बने ड्रॉवर से 30 हजार रुपए भी निकाले और फरार हो गई।
उक्त महिला के साथ एक अन्य महिला भी थी। दोनों घर के बाहर से जाते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। चोरी हुए सामान की कीमत 3 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस मामले को जीरकपुर में दो दिन पहले एक महिला से हुई लूट के साथ जोड़ रही है। बरहाल अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
मुख्यमंत्री ने की पंचकूला में विकास शुल्क कम करने की घोषणा
NEXT STORY