मोहाली नगर निगम पहली बार 106 पदों पर करेगा स्थाई नियुक्तियां

Edited By bhavita joshi,Updated: 12 Nov, 2018 10:36 AM

mohali municipal corporation will recruit 106 posts for the first time

नगर निगम मोहाली में अभी तक कोई भी स्थाई भर्ती नहीं हुई।

मोहाली (राणा): नगर निगम मोहाली में अभी तक कोई भी स्थाई भर्ती नहीं हुई। वहीं अब पंजाब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद मोहाली नगर निगम ने इसकी पहल की है, अब निगम में इंटरव्यू पास कर अपनी मेहनत के दम पर कोई भी नौकरी पा सकता है। उसे किसी भी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जो भर्तियां नगर निगम द्वारा केंद्र के इंस्टीच्यूट द्वारा की जाएंगी ।

हाऊस मीटिंग में पहले भी हो चुका है प्रस्ताव पास
निगम ने जो 106 पोस्टें निकाली हैं उसके लिए सबसे पहले हाऊस की मीटिंग में प्रस्ताव लाया गया था। जहां इस प्रस्ताव को सर्व-सम्मति से पास कर दिया था। उसके बाद निगम ने चंडीगढ़ स्थित केंद्र के इंस्टीच्यूट से संपर्क कर बात की गई। लेकिन चंडीगढ़ के इस इंस्टीच्यूट से जो नौकरी के लिए फाइनल किए जाने के बाद उसकी एक लिस्ट तैयार की जाएगी। जिसे हाऊस की मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद ही कैंडीडेट को ज्वानिंग लैटर भेजे जाएंगे। अगर उस दौरान हाऊस में किसी ने इसका विरोध किया तो यह प्रस्ताव कैंसल भी हो सकता है। निगम के सूत्रों की मानें तो 106 पोस्टों के लिए जितने भी कैंडीडेट अप्लाई करेंगे। उन सभी के लिए एंट्री फीस लगभग 1000 रुपए तय की गई है। निगम ने जो 106 सरकारी पोस्टों के लिए भॢतयां निकाली जा रही है उसमें कर्लक, हॉर्टीकल्चर सुपरवाइजर,फायरमैन, स्टैनों टाईपिस्ट, इलैक्ट्रीशन, मैन, लाईब्रेरियन, सहायक लाईब्रेरियन के पद शामिल है। 

ग्माडा का मैंटीनैंस का काम आ रहा निगम के पास
जानकारी के अनुसार ग्माडा के ज्यादातर विभाग नगर निगम के पास आ चुके है जिनकी मैंटीनैंस का पूरा काम निगम कर रहा है। जिनमें कम्युनिटी सैंटर व पार्क शामिल है, निगम पहले से ही स्टाफ की कमी से झूझ रहा है और उपर से उन्हे एक्स्ट्रा काम ओर दे दिया गया मगर बडी ही हैरानी की बात है कि निगम के अधिकारियों व हाउस की मीटिंग में एक बार भी किसी ने इसका अब तक एक बार भी विरोध नहीं किया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!