मोहाली हलके में 3,133 ने दबाया नोटा, कांग्रेसी उम्मीदवार तिवारी ने 12,652 वोटों के साथ चंदूमाजरा को दी मात

Edited By bhavita joshi,Updated: 24 May, 2019 11:06 AM

mohali pressed the 3 133 lightly nota

लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में पड़ते दो हलके मोहाली और खरड़ की वोटों की गिनती आज सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज खूनीमाजरा में हुई।

मोहाली(नियामियां): लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में पड़ते दो हलके मोहाली और खरड़ की वोटों की गिनती आज सरकारी पॉलिटेक्निक कालेज खूनीमाजरा में हुई। गिनती का काम 17 दौरों में पूरा किया गया। पुलिस प्रशासन ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे और गिनती वाली जगह पर अधिकारिक एजेंटों और पत्रकारों के अलावा किसी को भी जाने नहीं दी गई। 

मोहाली हलके में कुल 1,35,426 वोटें पोल हुई। जिनमें से कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष तिवारी के खाते में 63,380 वोटें पड़ीं और उन्होंने अपने नजदीकी विरोधी शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार प्रेम सिंह चंदूमाजरा को 12,652 वोटों के साथ मात दी। प्रेम सिंह चंदूमाजरा को 50,728 वोटें पड़ीं। चंदूमाजरा को 8वें दौर में 4,227 और 9वें में 3,620 वोटें मिली, जो कि तिवारी को इन दौरों में मिली वोटें क्रमवार 3,627 और 3,433 की अपेक्षा अधिक थी। बाकी हरेक राउंड में तिवारी को चंदूमाजरा से और ज्यादा वोटें प्राप्त हुई। 

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरिन्दर सिंह शेरगिल को 8,359 वोटें हासिल हुई और वह तीसरे स्थान पर रहे। बसपा उम्मीदवार सोढी विक्रम सिंह को 3,198 वोटें हासिल हुई, जबकि 3,133 वोटरों ने नोटा का प्रयोग किया। शिरोमणि अकाली दल टकसाली के उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविंदर सिंह को 2,808 वोटें प्राप्त हुई। 

सी.पी.एम. के रघुनाथ को 591, एच.एस.एस. के अश्वनी कुमार को 197, जे.एस.पी. की डा. सुखजीत कौर को 149, आर.जे.एस.पी.एस. की सुरिंदर कौर मांगट को 215, जे.जे.जे.के.पी. के हरमेश शर्मा को 55, एच.सी.पी. के कंवलजीत सिंह को 116, कुलविंदर कौर को 180, पी.पी. आई.डी. गुरविंदर सिंह को 141, बी.एल.एस.डी. के जोध सिंह थांदी को 190, एस.एस.के फकीर चंद को 266, भारगव रैडी को 259, अवतार सिंह को 187, अशीष गर्ग को 246, सुनैना को 172, कृपाल कौर को 201, चरनदास को 73, जगनीत सिंह बलसूआ को 87, डा. परमजीत सिंह रानू को 198, मनमोहन सिंह को 75, राकेश कुमार को 72, बिक्रम सिंह जोहन को 88 वोटें प्राप्त हुई।

 डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अफसर गुरप्रीत कौर सपरा ने बताया कि लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब में पड़ते विधानसभा हलके खरड़ और मोहाली की वोटों की गिनती के लिए सरकारी पॉलिटेक्नित कालेज खूनीमजारा में प्रबंध किए गए थे। इस मौके सुरक्षा के लिए भारी संख्या में मुलाजिम तैनात किए गए थे। 

उन्होंने बताया कि गिनती सुबह 8 बजे आउंटिंग ऑब्जर्बर रघुबीर के नेतृत्व में शुरू हुई थी और वोटों की गिनती के कार्य की निगरानी दोनों विधानसभा हलकों के सहायक रिटर्निंग अफसरों (ए.आर.ओज) ने की, जिसके तहत हलका मोहाली की वोटों की गिनती ए.आर.ओ.-कम-एस.डी.एम. जगदीप सहगल और हलका खरड़ की वोटों की संख्या ए.आर.ओ.-कम-एस.डी.एम. विनोद बांसल के नेतृत्व में पूरा हुआ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!