50 हजार से अधिक के बिजली बिल सिर्फ ऑनलाइन होंगे जमा

Edited By pooja verma,Updated: 07 Jun, 2019 10:18 AM

more than 50 thousand electricity bills will be online only

पी.एस.पी.सी.एल. की तरफ से उन कंज्यूमरों के लिए अब नई सुविधा शुरू की है, जिनका बिजली बिल 50 हजार रुपए से ज्यादा आता है, वे सिर्फ डिजिटल ट्रांजेक्शन से ही बिल जमा करवा सकेंगे।

जीरकपुर (गुरप्रीत): पी.एस.पी.सी.एल. की तरफ से उन कंज्यूमरों के लिए अब नई सुविधा शुरू की है, जिनका बिजली बिल 50 हजार रुपए से ज्यादा आता है, वे सिर्फ डिजिटल ट्रांजेक्शन से ही बिल जमा करवा सकेंगे। 

 

जबकि इन उपभोक्ताओं से कैश, चैक और ड्राफ्ट से पेमैंट पी.एस.पी.सी.एल. रिसीव नहीं करेगा और ये नियम 1 जुलाई से लागू हो गए हैं। इस संबंधी नोटिफिकेशन भी पी.एस.पी.सी.एल. ने जारी कर दी है। 

 

एक्स.ई.एन. पावरकॉम खुशविन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक पावरकॉम ने सिर्फ 10 हजार तक कैश पेमैंट लेगा, जबकि इससे ऊपर की रकम का चैक या डिमांड ड्राफ्ट से पेमैंट रिसीव होती थी और 3 लाख से ज्यादा की पेमैंट होने पर ऑनलाइन स्वीकार किया जाता था। 

 

लेकिन 3 की जगह 50 हजार से ज्यादा की पेमैंट ऑनलाइन ही जमा होगी। इस फैसले के पीछे कारण एक ये है कि कंज्यूमर की पेमैंट का चेक बाउंस हो जाता था। इसी कारण बड़ी रकम वाले कंज्यूमरों से सारी पेमैंट ऑनलाइन ही रिसीव होगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!