दंपति को डकैती में फंसाने पर पंजाब सरकार डी.जी.पी. व सी.बी.आई. निदेशक को नोटिस

Edited By bhavita joshi,Updated: 19 Jul, 2019 10:50 AM

notice

मोहाली पुलिस ने 12 जुलाई को पीरमुछल्ला के विक्टोरिया हाईट्स में 2 मई को हुई डकैती का मामला सुलझाने का दावा करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी दिखाई थी।

चंडीगढ़(रमेश हांडा): मोहाली पुलिस ने 12 जुलाई को पीरमुछल्ला के विक्टोरिया हाईट्स में 2 मई को हुई डकैती का मामला सुलझाने का दावा करते हुए चार लोगों की गिरफ्तारी दिखाई थी। पुलिस की इस कार्रवाई की अब दूसरी तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें आरोप है कि पुलिस ने मोहाली से एक दंपति को उठाया था, जिनके बेटे से उन्हें छोडऩे की एवज में भारी भरकम रकम फिरौती के रूप में मांगी गई थी। सी.आई.ए. स्टाफ खरड़ के इंचार्ज इंस्पैक्टर सतवंत सिंह की ओर से बेटे को व्हाट्सएप्प कॉल कर धमकाया गया था कि अगर रकम नहीं मिली तो उसके मां-बाप को बड़े मामले में नामजद कर दिया जाएगा। 

पुलिस द्वारा उठाए गए प्रकाश सिंह व उनकी पत्नी के भतीजे ने कॉल रिकाॄडग के साथ याचिका दाखिल की है, जिसमें सारे मामले की सी.बी.आई. जांच करवाने की मांग की गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने वीरवार को मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार, पंजाब के पुलिस प्रमुख व सी.बी.आई. निदेशक को नोटिस जारी कर 11 सितम्बर तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

फिरौती मांगी और माता-पिता को बड़े केस में फंसाने की धमकी दी
याचिका में बताया गया कि प्रकाश सिंह और उनकी पत्नी को सी.आई.ए. स्टाफ खरड़ की टीम ने मोहाली से एक वकील के घर के बाहर से उठाया था, जिसके बाद उनके बेटे जगमीत को इंस्पैक्टर सतवंत सिंह ने कॉल्स कीं और बड़ी राशि फिरौती के रूप में मांगी। मांग पूरी नहीं करने की एवज में उसके माता-पिता को बड़े केस में नामजद किए जाने की बात कही गई। 

हाईकोर्ट जाने पर परिणाम भुगतने को कहा
जगमीत ने हाईकोर्ट का रुख किया, जहां से वारंट अफसर नियुक्त किया गया और रेड की गई लेकिन पुलिस द्वारा उठाए गए दंपति का सुराग नहीं मिला। वारंट अफसर की रेड के बाद फिर इंस्पैक्टर सतवंत सिंह का फोन आया, जिसने हाईकोर्ट जाने पर परिणाम भुगतने की बात कही।

महिला को कोर्ट के सामने पेश कर भेज दिया जेल
12 जुलाई को एस.एस.पी. मोहाली ने प्रैस कांफ्रेंस कर पीरमुछल्ला डकैती का मामला सुलझाने की बात कहकर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी, जिनमें मोहाली से उठाए गए दंपति प्रकाश सिंह व उनकी पत्नी का नाम भी शामिल था। महिला ने मीडिया के सामने सच्चाई बताने की बात कही तो उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया। याचिकाकर्त्ता ने एडवोकेट प्रदीप विर्क व अन्य की मार्फत कोर्ट से मामले की सी.बी.आई. जांच किए जाने और आरोपी पुलिस इंस्पैक्टर पर एफ.आई.आर. दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। 

बार एसोसिएशन ने भी की शिकायत 
मोहाली से जिस वकील के घर के बाहर से प्रकाश सिंह व उनकी पत्नी बलजीत कौर को सी.आई.ए. स्टाफ ने उठाया था। उस वकील ने भी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद बार एसोसिएशन ने भी उक्त घटना की जानकारी शिकायत के रूप में चीफ जस्टिस को दी है और जांच करवाने की मांग उठाई है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!