हरियाणा सरकार का स्वतंत्रता दिवस का तोहफा, 49 और गांवों को 24 घंटे बिजली

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 13 Aug, 2022 07:07 PM

number of villages with 24 hour electricity supply increased

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर 49 और गांवों को म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है। अब 24 घंटे बिजली आपूॢत वाले गांवों की संख्या 5628 से बढ़कर 5677 हो जाएगी। रणजीत सिंह ने कहा कि शहरों की तर्ज पर...

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर 49 और गांवों को म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है। अब 24 घंटे बिजली आपूॢत वाले गांवों की संख्या 5628 से बढ़कर 5677 हो जाएगी। रणजीत सिंह ने कहा कि शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 1 जुलाई, 2015 को कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से म्हारा गांव, जगमग गांव योजना की शुरूआत की गई थी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी, हिसार व जींद जिले के 11 के.वी. के 23 फीडरों से 49 गावों में बिजली उपलब्ध होगी।

 

इनमें भिवानी जिले के 29 गांवों में सिंघानी, मीठी, मतानी, मोरकां, ढाणी बकरान, माधोपुरा, हेतमपुरा, केहरपुरा, टिटानी, मालवास कुहाड़, मालवास देवसर, कुसंबी, धांगर, चंदावास, झुंडावास, बाबरवास, उमरवास, भेरीवास, जीतपुरा, लाडावास, लोहानी, पांडवान, बिरही खुर्द, बेरला, जेवली, निनाण, नौरंगाबाद, बामला व फूलपुरा शामिल हैं। इसी प्रकार हिसार जिले के 12 गांवों में कालीरावण, फ्रांसी, गंगवा, ढाया, बुडाक, सादलपुर, किशनगढ़, खेड़ा बरवाला, खेरमपुर, कोहली, खेदड़ व देवीगढ़ पुनिया शामिल हैं। जींद जिले के 8 गांवों में साहनपुर, समा खेड़ी, रजना कलां,रजना खुर्द, बुरैन, कलवा, खरक सागर व अमरावली खेड़ा शामिल हैं। 

 


बिजली मंत्री ने बताया कि 5677 गांवों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 2428 गांव तथा उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 3249 गांव शामिल हैं। उन्होनें बताया कि इससे पूर्व 10 जिलों नामत: गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर के 5628 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूॢत की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली दक्षता और बिजली के बिलों के भुगतान में सुधार कर बिजली आपूॢत और गुणवत्ता में वृद्धि करना है। बिजली पंचायत के माध्यम से नए कनैक्शन जारी करना, खराब मीटरों को बदलना, बिजली बिलों को ठीक करना, अनाधिकृत बिजली बिलों को नियमित करना, बिजली बिलों का प्रभावी वितरण, पुराने क्षतिग्रस्त कनैक्टरों को ए.बी. केबल से बदलना तथा बिजली मीटरों को परिसर से बाहर स्थानांतरित करना शामिल है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!