P.S.E.B 10वीं की अनुपूरक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, देखें यहां

Edited By ,Updated: 16 Jul, 2016 02:04 PM

p s e b supplementary examination datesheet

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की अगस्त-2016 की अनुपूरक परीक्षा (ओपन स्कूल समेत) और 12वीं कक्षा की ओपन स्कूल की अनुपूरक परीक्षा 5 अगस्त से शुरू होगी।

मोहाली(नियामियां) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की अगस्त-2016 की अनुपूरक परीक्षा (ओपन स्कूल समेत) और 12वीं कक्षा की ओपन स्कूल की अनुपूरक परीक्षा 5 अगस्त से शुरू होगी। इस संबंधित बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को डेटशीट जारी कर दी गई है। यह परीक्षा सुबह के सैशन में होगी। सालाना परीक्षा प्रणाली (पूरा सिलेबस) अधीन अपीयर होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा 3 घंटों की होगी लेकिन कटाई-सिलाई और प्री-वोकेशनल विषयों के लिए समय 2 घंटों का होगा। परीक्षा का समय प्रात:काल 10 बजे से 1 बजे तक होगा।  

 

बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. तेजिंदर कौर धालीवाल और सचिव जनकराज महरौक ने बताया कि अतिरिक्त विषय कैटागरी के परीक्षार्थी सालाना परीक्षा प्रणाली (पूरा सिलेबस) अधीन अपनी परीक्षा देंगे। कंप्यूटर विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और एक चयनित विषय की परीक्षा अलॉट किए गए परीक्षा केंद्र में ही बोर्ड की तरफ से भेजे गए प्रश्न-पत्रों/डेटशीट में दर्ज तारीख के अनुसार होगी। समूह स्कूल प्रमुख इन विषयों का मुल्यांकन स्कूल स्तर पर करवाने के उपरांत ग्रेडिंग सूचियां मुख्य दफ्तर को दो दिनों के अंदर-अंदर भेजेंगे।

 

ओपन स्कूल प्रणाली अधीन और विलक्षण क्षमता रखने वाले परीक्षार्थी जिन्होंने ग्रेडिंग वाले विषयों में से कोई विषय/विषयों का चयन जरूरी विषय के तौर पर किया है, उन विषयों के अंक लगाए जाने हैं, इसलिए उनकी उत्तर-पत्रियों के बंडल बोर्ड की तरफ से स्थापित किए गए कलैक्शन सैंटरों में जमा करवाए जाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी का ग्रेडिंग वाले चुनिंदा विषयों में से किसी विषय/विषयों का कोई पेपर क्लैश करता है तो उसकी प्रति विनती पर दोबारा परीक्षा करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बदर(बहरे) परीक्षार्थियों को अलग प्रश्नपत्र (कोड) दिया जाएगा। 

 

10वीं की अनुपूरक परीक्षा की डेटशीट :

5 अगस्त अंग्रेजी

6 अगस्त पंजाबी-ए, पंजाब का इतिहास और सभ्याचार-ए

8 अगस्त विज्ञान, 

9 अगस्त संगीत वादन, संगीत तबला, कम्प्यूटर विज्ञान

10 अगस्त सामाजिक  विज्ञान

11 अगस्त पंजाबी बी, पंजाब का इतिहास और सभ्याचार बी

12 अगस्त मैकेनिकल ड्राइंग और चित्रकला, कटाई और सिलाई, संगीत (गायन), ग्रह विज्ञान, कृषि, सेहत विज्ञान, भाषा:-संस्कृत, उर्दू, फारसी, अरबी, फ्रांसीसी, जर्मन, रशियन, कोरियन, प्री-वोकेशनल:-रिपेयर एंड मैंटीनैंस ऑफ हाऊस होल्ड इलैक्ट्रिकल अपलायंसिज, इलैक्ट्रॉनिक टैक्नोलॉजी, रिपेयर एंड मैंटीनैंस ऑफ फार्म शक्ति एंड मशीनरी, वैल्डिंग, स्कूटर एंड मोटर साइकिल (रिपेयर एंड मैंटीनैंस), बेसिक गारमैंट टैक्नोलॉजी, वुड क्राफ्ट, बेसिक ऑफिस वर्क एंड स्टैनोग्राफी, जनरल हाॢटकल्चर, निटिंग (हैड एंड मशीन) इंजीनियरिंग ड्राङ्क्षफ्टग एंड डुप्लीकेटिंग, फूड प्रीजर्वेशन, वीविंग टैक्नोलॉजी, कमॢशयल आर्ट, मैन्युफैक्चरिंग ऑफ स्पोर्ट्स गुड्डज, मैन्युफैक्चरिंग ऑफ लैदर गुड्डज, 13 को एन.एस.क्यू.एफ. विषय-संगठित परचून, ऑटोमोबाइल की रोचक दुनिया, सेहत संभाल, सूचना प्रौद्यौगिकी, निजी सुरक्षा, खूबसूरती और तंदरुस्ती।

16 अगस्त गणित

17 अगस्त सेहत और शारीरिक शिक्षा और 18 को हिन्दी, 

उर्दू (हिन्दी की जगह) विषय की परीक्षा होगी। 

 

12वीं की अगस्त-2016 (केवल ओपन स्कूल) की डेटशीट 

डॉ. धालीवाल और महरौक ने बताया कि सालाना परीक्षा प्रणाली (पूरा सिलेबस) के लिए परीक्षा का समय 3 घंटों का होगा, परंतु जुमैटरीकल पर्सपैक्टिव एंड आर्कीटैकचरल ड्राइंग का समय 4 घंटों का होगा। एलीमैंट्स ऑफ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, इलैक्ट्रॉनिक्स इंजी., इलैक्ट्रिकल इंजी, मैकेनिकल इंजी. और इंजीनियरिंग ड्राइंग के पेपर के लिए समय 2 घंटा का होगा। यह परीक्षा भी प्रात:काल 10 बजे से 1:15 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि फालतू विषय कैटगरी के परीक्षार्थी सालाना परीक्षा प्रणाली (पूरा सिलेबस) अधीन सुबह के सैशन में अपनी परीक्षा देंगे। 

 

यह है डेटशीट :

सभी ही ग्रुपों हयूमैनटीज, विज्ञान ग्रुप, कॉमर्स ग्रुप, एग्रीकल्चर ग्रुप और टैक्नीकल ग्रुप के लिए 5 अगस्त को जनरल अंग्रेजी, 8 को राजनीति शास्त्र, म्युजिक (वोकल), फिजिक्स, बिजनैस स्टडीज, 10 को कम्प्यूटर विज्ञान, वातावरण शिक्षा, सोश्यालोजी, 11 को इक्नोमिक्स, रिलीजन, फंडामैंटलज ऑफ ई-बिजनैस, 12 को जनरल पंजाबी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर, 16 अगस्त को ग्रुप अनुसार हिस्ट्री, कैमिस्ट्री, बिजनैस इक्नोमिक्स एंड कुएंटीटेटिव मैथड्स और 17 को कम्प्यूटर एप्लीकेशन, गणित और म्यूजिक तबला विषयों की परीक्षा होगी। ह्यूमैनिटीज ग्रुप के लिए बाकी के विषयों में 6 अगस्त को दर्शन, जुमैटरीकल पर्सपैक्टिव एंड आर्कीटैकचरल ड्राइंग, बुक-कीपिंग एंड अकाऊंटैंसी, हिस्ट्री एंड एपरीसिएशन ऑफ आर्ट्स, एजुकेशन, नृत्य, डिफैंस स्टडीज व एग्रीकल्चर, 9 को पंजाबी चुनी हुई, हिन्दी चयनित, अंग्रेजी चयनित, उर्दू, 11 को इकनोमिक्स, रिलीजन, 13 को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन एंड मैनेजमैंट, गुरमति संगीत, साइकोलॉजी, म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल, रुरल डिवैल्पमैंट एंड इन्वायरमैंट, संस्कृत, अरबी, पॢशयन, रशियन, फ्रैंच, जर्मन, कोरियन, मीडिया स्टडीज, योगरफी, होम विज्ञान और 18 को फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, इंश्योरैंस की परीक्षा होगी। विज्ञान ग्रुप में उक्त के अलावा 6 अगस्त को एग्रीकल्चर, 13 को ज्योलॉजी, बॉयालोजी, एलीमैंट्स ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स इंजी., संस्कृत, योगरफी, होम विज्ञान, 18 अगस्त को बायो-टैक्नोलॉजी की परीक्षा होगी।  कॉमर्स ग्रुप में उक्त के अलावा 13 अगस्त को अकाऊंटैंसी-2, मीडिया स्टडीज की परीक्षा होगी।  एग्रीकल्चर ग्रुप में उक्त के अलावा 6 अगस्त को एग्रीकल्चर, 13 को रुरल डिवैल्पमैंट एंड इन्वायरमैंट, योगरफी विषयों की परीक्षा होगी।  टैक्नीकल ग्रुप में उक्त के अलावा 13 अगस्त को एलीमैंट्स ऑफ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, एलीमैंट्स ऑफ इलैक्ट्रिकल इंजी., एलीमैंट्स ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एलीमैंट्स ऑफ इलैक्ट्रोनिक्स इंजी., इंजीनियरिंग ड्राइंग विषयों की परीक्षा होगी। 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!