PAYTM  करने का झांसा देकर तीन हजार कैश लिए, युवती गिरफ्तार

Edited By pooja verma,Updated: 04 Feb, 2020 11:31 AM

pledged to pay paytm three thousand cash taken woman arrested

दुकानदार से तीन हजार कैश लेकर एक युवती ने पे.टी.एम. करने का झांसा देकर ठगी कर ली।

चंडीगढ़ (सुशील) : दुकानदार से तीन हजार कैश लेकर एक युवती ने पे.टी.एम. करने का झांसा देकर ठगी कर ली। दुकानदार ने जब पे.टी.एम. चैक  किया तो युवती द्वारा भेजे रुपए नहीं आए थे। दुकानदान ने मार्कीट में युवती की तलाश की और उसे सैक्टर-38 डी की मेन सड़क पर दबोच लिया। 

 

युवती की पहचान सैक्टर 56 निवासी अनमोल के रूप में हुई। सैक्टर 39 थाना पुलिस ने दुकानदार आशीष भारद्वाज की शिकायत पर अनमोल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

मजबूरी देखकर मदद कर दी
शिकायतकर्ता आशीष भारद्वाज ने बताया कि उसकी सैक्टर-38सी स्थित बूथ नं 7 में मोबाइल की दुकान है। दो फरवरी को उसकी दुकान पर अनमोल आई। उसने कहा कि उसे शॉपिंग करने के लिए कैश की जरूरत है। कैश के बदले में वह उन्हें पे.टी.एम. कर देगी।  दुकानदार ने युवती की मजबूरी देखकर तीन हजार का पे.टी.एम. करवाकर उसे तीन हजार कैश दे दिए। 

 

युवती ने पे.टी.एम. करने के बाद मोबाइल फोन पर पैसे सैंड होने का  ग्रीन मैसेज भी दुकानदार को दिखाया। थोड़ी देर बाद दुकानदार ने पे.टी.एम. में रकम देखी तो हैरान हो गया। युवती द्वारा भेजे गए तीन हजार नकदी पे.टी.एम. में नहीं आई थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!