प्रॉपटी मालिक अब ऑनलाइन ले सकेंगे सारी जानकारी

Edited By bhavita joshi,Updated: 09 Jun, 2019 01:43 PM

property owners can now take all the information online

पंजाब शहरी योजनाबंदी के विकास अथॉरटी (पूडा) व अन्य विशेष विकास अथॉरटी की ओर से राज्य में नेम/यूजर आई.डी. बनाने व दफ्तरी रिकार्ड में अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने का मौका दिया गया है।

मोहाली(राणा): पंजाब शहरी योजनाबंदी के विकास अथॉरटी (पूडा) व अन्य विशेष विकास अथॉरटी की ओर से राज्य में नेम/यूजर आई.डी. बनाने व दफ्तरी रिकार्ड में अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने का मौका दिया गया है। इस प्रक्रिया का मुख्य उदेश्य प्रोपटी मालिकों को सुविधाएं मुहैया करवाना है, क्योंकि अपने यूजर आई.डी. बनाने व मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के बाद, अथॉरिटी की ओर से दी जा रही अलग-अलग सेवाओं के साथ संबधित जानकारी शार्ट मैसेज सर्विस (एस.एम.एस.) के रूप में अलाटियों को दी जा सकेगी।

 इस सुविधा के साथ अलग-अलग विकास अथॉरटियों के दफ्तरों में दाखिल की गई अर्जियों की स्थिति संबंधी अलाटी को समय-समय पर सूचना दी जाएगी और लंबित किश्तों व उनकी प्रोपटी से संबधित किसी भी अन्य तरह के बकाए की भी जानकारी दी जाएगी। अथॉरटियों की ओर से दफ्तरी रिकार्ड में अलाटियों/प्रोपटी मालिकों की उपलब्ध जानकारी से उनके रिकार्ड अपडेट करने का काम शुरू किया जा चुका है। अलग-अलग अथॉरटियों की बैवसाइटों पर जाकर अलाटी 30 जून तक अपना यूजर नेम व यूजर आई.डी. बना सकते हैं और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।

जो अलाटी अपने रिकार्ड अपडेट नहीं कर करेंगे या अपनी रजिस्टे्रशन नहीं करवाएंगे, अलग-अलग स्पैशल विकास अथारटियों की ओर से मुहैया करवाई जा रही सेवाएं उन्हे प्रदान नहीं की जाएंगी। यूजर नेम/यूजर आई.डी. बनाने व मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने की प्रक्रिया की मुक्मल जानकारी पुडा व अन्य सभी विशेष विकास अथॉरटियों की बैव साईटों पर उपलब्ध है। अपने रिकार्ड को अपडेट करने या रजिस्ट्रेशन करवाने में के लिए 0172-2215202, 204,206 व 5027180 पर संपर्क किया जा सकता है।

1 जून से पुडा व अन्य अथारिटियों ने की थी ई-नीलामी शुरू
पुडा की ओर बताया गया था कि आईटी सिटी में 3 होटल साइट (2 एकड़, 4 एकड़ व 1 एकड़) व औद्योगिक प्लॉट 0.5 एकड़ से 5 एकड़ तक व इको सिटी एक स्थित 5 एकड़ स्कूल साइट भी नीलामी के लिए उपलब्ध रहेगी। वहीं ग्माडा ने मेडिसिटी में 5.66 एकड़ की एक ग्रुप हाउसिंग साइट व 1.08 एकड़ का पेट्रोल पंप की साइट को नीलामी के लिए रखा गया है। 

इसके अलावा व्यापारिक प्रॉपर्टी जैसे कि एस.सी.ओ., एस.सी.एफ., एस.सी.एस., दो मंजिला दुकानें, बूथ, बिल्ट अप बूथ व रिहायशी प्लॉटों को भी ई-नीलामी में रखा गया है। यह सारी प्रॉपर्टी मोहाली, लुधियाना, पटियाला, नाभा, जालंधर, अमृतसर, मुकेरियां, फगवाड़ा, गुरदासपुर, बटाला, मलोट, अबोहर, मानसा व फरीदकोट में स्थित है।

इन साइटों को नीलामी के लिए चुना गया
जानकारी के अनुसार ग्माडा की ओर से अपने अधीन आने वाले एरिया में होटल, स्कूल, पेट्रोल पंप साइटों को नीलामी में शामिल किया है। इसके अलावा व्यापारिक साइट्स जैसे ही एस.सी.ओ., बूथ, दुकानों व रिहायशी प्लॉटों को नीलामी में रखा है। ग्माडा ने दावा किया है सारी संपत्ति जो नीलामी में शामिल की गई वह पहले से विकसित सेक्टरों और शहरों में है। जो कि जनता के लिए फायदेमंद होगी। 

पुडा के मुताबिक इस दौरान औद्योगिक, व्यापारिक व रिहायशी प्रॉपर्टी नीलामी के लिए मौजूद रहेगी। इस दौरान मोहाली, लुधियाना, अमृतसर व बठिंडा में बड़ी चंक साइटों के लिए बोली लगेगी। जबकि बटाला में स्कूल साइट व लुधियाना व जालंधर में होटल साइटों को नीलामी के लिए रखा गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!