किसानों व मजदूरों के प्रदर्शन रोकने के लिए पंजाब व चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुखों को नोटिस

Edited By Priyanka rana,Updated: 12 Sep, 2019 12:20 PM

protest of farmers on 15th september in chandigarh

पंजाब के किसानों ने 15 सितम्बर को मांगों को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, जिसे रोकने को लेकर एक जनहित याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल हुई है, जिसमें कहा गया है कि इससे पहले भी किसानों व अन्य संगठनों के धरने-प्रदर्शनों...

चंडीगढ़(रमेश) : पंजाब के किसानों ने 15 सितम्बर को मांगों को लेकर चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, जिसे रोकने को लेकर एक जनहित याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल हुई है, जिसमें कहा गया है कि इससे पहले भी किसानों व अन्य संगठनों के धरने-प्रदर्शनों में काफी नुक्सान हुआ है और आम लोगों को भारी परेशानिया उठानी पड़ी हैं, इसलिए किसानों के घोषित प्रदर्शन को रोका जाए। 

पंजाब व चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुखों को नोटिस जारी करते हुए तालमेल बनाकर स्थिति को संभालने और कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। वहीं कोर्ट ने किसान यूनियनों के नेताओं को भी शुक्रवार को सुनवाई के वक्त कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। जिनमें भारतीय किसान यूनियन (एकता) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष झंडा सिंह, कारखाना मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अध्यक्ष लखविंद्र सिंह व पंजाब संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कंवलप्रीत सिंह हैं। 

चंडीगढ़ कूच करने का किया है ऐलान :
यूनियनों ने जम्मू-कश्मीर से हटाए अनुच्छेद 370 और 35ए का विरोध करने व अन्य मांगों को लेकर चंडीगढ़ तक कूच किए जाने का ऐलान किया है। याचिका में चंडीगढ़ और मोहाली में रहने वाले लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग भी की गई है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!