मार्कीट कमेटी की लापरवाही: बारिश ने फेरा किसानों की बची उम्मीद पर पानी'

Edited By pooja verma,Updated: 11 May, 2020 01:48 PM

rain water on the remaining hope of farmers

रविवार को मंडी में तेजी से काम किया जा रहा है और भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण अनाज फसल को बारिश से बचाने के लिए हर सम्भव मंडी में रखी बोरियों में भरकर रखी गेहूं भीग प्रयास किए जा रहे हैं। गई।

 रायपुररानी (रामेन्द्र): रविवार को मंडी में तेजी से काम किया जा रहा है और भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण अनाज फसल को बारिश से बचाने के लिए हर सम्भव मंडी में रखी बोरियों में भरकर रखी गेहूं भीग प्रयास किए जा रहे हैं। गई। तेज तूफान के कारण अनाज मंडी का हालांकि यह कहा बिलकुल गलत नहीं होगा साइन बोर्ड भी टूट गया। बारिश रुकने के बाद कि अगर मार्कौट कमेटी व प्रशासन ने किसानों मंडी में काम कर रहे मजदूर तेजी से पानी व आढ्तियों को मंडी में फसल रखने की व्यस्था निकासी को लेकर कार्य कर रहे हैं। माकौट ठीक ढंग से की होती तो नुक्सान होने से बच कमेटी के सचिव नवदीप सिंह ने बताया कि सकता था।

 

बारिश से खेतों में खड़ी फसल खराब
रविवार सुबह से लगातार 2 घंटे हुई बारिश ने किसानों की बची  उम्मीद पर पानी फेर दिया। बारिश के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी सजी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। फसल को पूरी तरह बर्बाद होते देख किसान इतने हताश हो गए। कई किसान तो अपने खेतों की तरफ फसल को देखने तक नहीं गए। हरिपुर से रायपुररानी तक सड़क के किनारे खड़े कई पेड़ टूट कर गिर गए। जिस कारण लोगों का आवागमन बाधित रहा। कई पेड़ों को तो
जे.सी.बी. की सहायता से सड़क से हटाया गया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!