1057 सर्किट किलोमीटर प्रसारण लाइनें बनाने की योजना : दास

Edited By Ajesh K Dharwal,Updated: 01 Mar, 2021 08:06 PM

reliability and quality of power supply

बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता व गुणवत्ता में और अधिक सुधार

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने बताया है कि बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता व गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एच.वी.पी.एन.एल.) की वित्त वर्ष 2021-22 दौरान 11 नए सब-स्टेशनों की स्थापना एवं 106 वर्तमान सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि कर 7194 एम.वी.ए. क्षमता जोडऩे और 1057 सॢकट किलोमीटर प्रसारण लाइनें बनाने की योजना है।

 


उन्होंने बताया कि एच.वी.पी.एन.एल. ने लगभग 200 करोड़ की लागत से दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं यानी बिजली क्षेत्र में ‘शैड्यूङ्क्षलग, अकाऊंटिंग, मीटरिंग एंड सैटलमैंट ऑफ ट्रांजैक्शन’ और ‘कारगर ग्रिड प्रबंधन हेतु इंटीग्रेटिड आई.टी. सिस्टम’ को स्थापित करने के ‘रिलाएबल कम्यूनिकेशन एंड डाटा एक्वीजिशन सिस्टम’ की शुरूआत की है। 
उन्होंने बताया कि एच.वी.पी.एन.एल. ने काफी प्रगतिशील और सक्रिय कदम उठाए हैं जिस कारण प्रसारण प्रणाली की (जनवरी 2021 तक) उपलब्धता 99.3 प्रतिशत की रेंज में है। यह उपलब्धि भारत के प्रसारण निगमों के बीच सर्वश्रेष्ठ में से एक है। एच.वी.पी.एन. के प्रबंध निदेशक टी.एल. सत्यप्रकाश ने समीक्षा बैठक के दौरान रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपलब्धि के लिए इंजीनियर्स एवं तकनीकी कर्मचारियों की प्रशंसा की।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!