विधायकों को धमकी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पाकिस्तान से सीधे संबंध

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 13 Aug, 2022 07:04 PM

revealed in interrogation money was sent through hawala

विधायकों को धमकी देने के मामले में जांच कर रही एस.टी.एफ. ने आरोपियों से पूछताछ में अहम खुलासा किया है। आरोपियों के संबंध पाकिस्तान से थे और हवाला के जरिए वहां पैसा भेजा जाता था। बता दें कि बीते जून व जुलाई महीने में हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के...

चंडीगढ़,(पांडेय): विधायकों को धमकी देने के मामले में जांच कर रही एस.टी.एफ. ने आरोपियों से पूछताछ में अहम खुलासा किया है। आरोपियों के संबंध पाकिस्तान से थे और हवाला के जरिए वहां पैसा भेजा जाता था। बता दें कि बीते जून व जुलाई महीने में हरियाणा, पंजाब व दिल्ली के विधायकों को धमकी दी गई थी जिसके संबंध में अलग-अलग मुकद्दमे दर्ज हुए थे। जो हरियाणा के सुरेंद्र पंवार विधायक सोनीपत, रेनु बाला विधायक सढोरा, सुभाष गांगोली सफीदों, संजय सिंह विधायक सोहना तथा पंजाब व दिल्ली के पूर्व विधायकों को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगी गई थी। 

 


पिछले दिनों हरियाणा एस.टी.एफ. ने अमित यादव उर्फ राधेश्याम कुमार यादव, सद्दीक अनवर, सनोज कुमार, कैश आलम, दुलेश आलम, बदरे आलम व अबुलेश आलम को गिरफ्तार किया था। इनसे काफी मात्रा में चैक बुक, पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड, मोबाइल सिम, मोबाइल फोन व कैश बरामद हुआ था। आरोपियों के फोनों में कुल 18 वर्चुअल नंबर जो विदेशों से ऑप्रेट होने पाए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के साथी आरोपी मिडल ईस्ट में इकबाल कैश आलम व सदिक तथा सऊदी अरब में राकेश तथा पाकिस्तान में अली, नजीर, वसीम, शब्बीर, इमरान, एम.डी. खान व रफीक हैं। इन सभी ने योजनाबद्ध तरीके से गणमान्य लोगों के मोबाइल नंबर व अन्य संबंधित डाटा इंटरनैट व अन्य तरीकों से लेकर चालाकी से स्थानीय गैंगस्टर के नाम से व्हाट्सएप्प के जरिए कॉल और चैट से धमकी देकर पैसे ऐंठने का प्रयास किया। 

 


727 बैंक खातों में 867 ट्रांजैक्शन से 2,77,03750 रुपए का लेन-देन पाया गया
अबुलेश आलम वासी गांव दमावरा थाना साठी जिला बेतिया बिहार ऑनलाइन ठगी का काम करता था। वह जून 2021 में पॉक्सो व रेप केस में बेतिया (बिहार) जेल चला गया था। अबुलेश आलम ने अमित उर्फ राधेश्याम व अपने छोटे भाई दुलेश आलम को ठगी का यह काम सिखाकर विदेश में बैठे अपने भाई कैश आलम व पाकिस्तान व मिडल ईस्ट देशों में बैठे इकबाल कैश आलम, सदिक, राकेश, अली, नजीर, वसीम, शब्बीर, इमरान, एम.डी. खान वा रफीक के साथ संपर्क करवा दिया, जो गिरफ्तारशुदा आरोपी कैश आलम पहले करीब 3 साल दुबई में रह चुका है। प्राप्त मोबाइल डाटा व पूछताछ से आरोपियों के विदेश में बैठे आरोपी साथी इकबाल, वसीम, अली, नाजीर के साथ व्हाट्सएप्प चैट अनुसार पिछले 8 महीने में कुल 727 बैंक खातों में 867 ट्रांजैक्शन के जरिए करीब 2,77,03750 रुपए का लेन-देन पाया गया है।

 

यह सभी बैंक खाते पाकिस्तान व मिडल ईस्ट देशों में बैठे इकबाल कैश आलम, सदिक, राकेश, अली, नजीर, वसीम, शब्बीर, इमरान, एम.डी. खान व रफीक ऑप्रेट करवाते थे। आरोपियों के मोबाइल फोनों से प्राप्त सभी 727 बैंक खातों को सीज करवाया गया है। 727 बैंक खाते उन व्यक्तियों के पाए गए हैं, जिनके परिवार से कोई न कोई सदस्य मिडल ईस्ट के देशों में नौकरी करते हैं। इन्हीं व्यक्तियों व इनके परिजनों के बैंक खातों का प्रयोग करके ठगी द्वारा प्राप्त किया गया धन हवाला के जरिए पाकिस्तान में भेजा जाता है। प्रयोग किए गए कुछ खाताधारक भी इस गैंग के द्वारा ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!