सैक्टर-16 राऊंड अबाऊट शहर में सबसे खूबसूरत

Edited By Priyanka rana,Updated: 21 Feb, 2019 10:48 AM

roundabout

22 फरवरी से शुरू हो रहे 47वें रोज फैस्टीवल में बैस्ट गॉर्डन कम्पीटिशन क्लास एफ.जी.एच. के रिजल्ट आऊट हो गए हैं।

चंडीगढ़(पाल) : 22 फरवरी से शुरू हो रहे 47वें रोज फैस्टीवल में बैस्ट गॉर्डन कम्पीटिशन क्लास एफ.जी.एच. के रिजल्ट आऊट हो गए हैं। नतीजे इस तरह से हैं-

बैस्ट गॉर्डन (क्लास एफ)
-मीडियम गॉर्डन (1 कनाल से ज्यादा 2 कनाल से कम) में चंडीगढ़ सैक्टर-15 के रुपिंदर पाल व गुरलीन सिंह बोपराय पहले स्थान पर रहे, जबकि दूसरे स्थान पर सैक्टर 32 से इंदू वर्मा और विंग एयरफोर्स से ललिता श्रीनिवास रही।  
-स्मॉल गॉर्डन (1 कनाल से कम) में पहले स्थान पर सैक्टर-12 से प्रो. अरुणांशु बाहरा व सुुरिया। दूसरे स्थान पर एयरफोर्स स्टेशन से जैसमीन कौर रवि, सैक्टर-44 से राजविंदर कौर दूसरे स्थान पर रही। 
-टैरेस गॉर्डन कम्पीटिशन में सैक्टर-51 से मनजीत कौर दूसरे स्थान पर रही। 

गवर्नमैंट और सेमी गवर्नमैंट इंस्टीच्यूट्स गार्डन के विनर :
-लॉर्ज गॉडर्न (4 कनाल ) इमटैक सैक्टर-39 पहला स्थान, सैक्टर-30 सी.एस.आई.ओ. दूसरे स्थान पर रहे। 
-स्मॉल गॉर्डन (4 कनाल से कम) हरियाणा सी.एम. रैजीडैंट्स कोठी नंबर 1 सैक्टर-3 पहला स्थान, सैक्टर-35 से सुखविंदर दूसरा स्थान, अकाऊंटैंट जरनल पंजाब एंड यू.टी. ने दूसरा स्थान हासिल किया।  

बैस्ट राऊंड अबाऊट :
-पहला स्थान सिटको, 16,17, 22, 23 चौक। 
-मटका चौक को दूसरा स्थान मिला। 
-फोर्टिस हॉस्पिटल राऊंड अबाऊट सैक्टर-7, 8, 5, 6 दूसरे स्थान पर रहा। 

बैस्ट कॉलेज मैंटैंड कैंपस :
-पहला स्थान पी.जी.जी.सी.जी. सैक्टर-11
-दूसरा स्थान गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वूमैन सैक्टर-26 

बैस्ट प्राइवेट स्कूल कैंपस :
-पहला स्थान सैक्टर-26 ब्लाइंड इंस्टीच्यूट  

बैस्ट भवन :
-बाबा मख्खन शाह लुबना भवन सैक्टर-30 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!