शॉर्ट टर्म लोन दिलाने के नाम पर मैनेजिंग डायरैटर से करोड़ो की ठगी

Edited By pooja verma,Updated: 01 May, 2020 12:34 PM

short term loan fraud was committed from the managing director

ग्रुप हाऊसिंग प्रोजैक्ट डिवैल्प करने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरैक्टर को दो सौ करोड़ रुपए का शॉर्ट टर्म लोन दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उनसे ।

पंचकूला (चंदन): ग्रुप हाऊसिंग प्रोजैक्ट डिवैल्प करने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरैक्टर को दो सौ करोड़ रुपए का शॉर्ट टर्म लोन दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने उनसे । करोड़ 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने मैनेजिंग डायरैक्टररि. लैफिटनैंटएस.एस. देसवाल से प्रोमिसरी नोटके लिए पचास- पचास लाख रुपए जमा करवाए। इसी दौरान आरोपी ने उनसे अन्य तरीकों से 75 लाख रुपए अलग से भी लिए लेकिन काफी समय तक आरोपी ने नतो एस.एस.  देसवाल की कंपनी को दो सौ करोड़  रुपए का लोन ही दिलवाया और न ही अन्य बायदे पूरे किए ।देसवाल ने पुलिस की दी शिकायत में आरोपी कौ पहचान केसल केतेनमिला एस.आर. प्लेस निवासी सुबैया राज शेखर उर्फ राजन पिल्लई के रूप में बताई हैं।

 

पुलिस की जांच शुरू
शिकायत में बताया कि डील की शुरूआत से आरोपी ने उनकी प्रोजैट साइट पर आकर सभी फाइनैंशियल व अन्य जानकारियां प्राप्त की। इसके बाद उसने बताया कि वह उनके लिए दो सौ करोड़ रुपए का टर्म लोन का इंतजाम करवा सकता है। इस प्रक्रिया के दौरान वे चेन्नई, मदुरई और त्रिवेन्द्रम भी गए। उन्होंने आरोपी को एक करोड़ रुपए साल 2016 में 1,2 नवबर की रात और 2,3 नवबर को दिए। इसके अलावा आरोपी ने उनसे अन्य तरीकों से 75 लाख रुपए अलग से लिए। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!