शहर की शूटर गनीमत सेखों ने पेरू में जीता रजत पदक

Edited By ashwani,Updated: 01 Oct, 2021 11:22 PM

silver medal won in peru

आई.एस.एस.एफ. जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप : जीत चुकी हैं कई पदक, अब नैशनल की तैयारी

चंडीगढ़,(लल्लन यादव): शहर की शूटर व जी.जी.डी.एस.डी. कॉलेज-32 की बी.ए.फाइनल ईयर की छात्रा गनीमत सेखों ने शहर व देश का नाम रोशन करते हुए पेरू में चल रही आई.एस.एस.एफ. जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया। सुखना एनक्लेव निवासी गनीमत को 60 शॉट के फाइनल में शूट ऑफ में अमरीका की एलिशा फेथ लेन ने हराया। गनीमत इससे पहले वर्ष 2018 में आई.एस.एस.एफ. वल्र्ड चैम्पियनशिप में मैडल जीतने वाली पहली भारतीय स्कीट निशानेबाज बनी थीं। उन्होंने सिडनी में हुए जूनियर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मैडल जीता था। वह 2018 एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में 10वें स्थान पर रही थीं। गनीमत की इस कामयाबी के एस.डी. कॉलेज के शूटिंग टीम के इंचार्ज प्रो.रजिंदर मान खासे उत्साहित हैं। उन्होने जीत की बधाई दी। गौरतलब वर्ष 2018 ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आई.एस.एस.एफ. जूनियर वल्र्ड कप शॉटगन में गनीमत ने ब्रांज मैडल जीता था। इस जीत के साथ गनीमत भारत की पहली शूटर बन गई, जिसने आई.एस.एस.एफ. वल्र्ड कप वुमैन स्कीट इवैंट में देश के लिए मैडल जीता था। उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी।

 


कोविड-19 के कारण मोबाइल पर ही लिए टिप्स 
गनीमत सेखों के पिता अमरेंद्र सेखों ने बताया कि गनीमत इटली में अभ्यास करती हैं लेकिन कोविड-19 के कारण वह घर आ गई थी। इसके बाद भी वह गेम्स को लेकर कोच से मोबाइल पर बात करती रहती थी। उन्होंने बताया कि फिजिकल, जिम और योग करके वह तैयारी में जुटी रहती थी। कोविड-19 का प्रभाव कम होने के बाद गनीमत 2022 में होने वाले इंटरनैशनल व नैशनल टूर्नामैंट की तैयारी करेंगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!