12,285 रुपए में दक्षिण भारत की यात्रा करवाएगी स्पैशल ट्रेन

Edited By pooja verma,Updated: 08 Nov, 2019 01:22 PM

special train will travel to south india for rs 12 285

आई.आर.सी.टी.सी. की ओर से दक्षिण भारत यात्रा के लिए चंडीगढ़ से स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

चंडीगढ़ (लल्लन): आई.आर.सी.टी.सी. की ओर से दक्षिण भारत यात्रा के लिए चंडीगढ़ से स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 20 दिसम्बर को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलेगी। इसके लिए आई.आर.सी.टी.सी. की ओर एडवांस बुकिंग बुधवार से शुरू कर दी गई है। 13 रात और 12 दिन के स्पैशल टूर पैकेज के लिए यात्रियों को 12,285 रुपए देने होंगे। 

 


पैसेंजर्स को पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाएगा। ट्रेन स्लीपर क्लास होगी। यात्रियों को 12 दिन के अंदर भारत के दक्षिण क्षेत्र के कई प्रसिद्ध मंदिर, टूरिस्ट प्लेस और साइट सीन देखने का अवसर मिलेगा। यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह घुमाने के लिए आई.आर.सी.टी.सी. की ओर से बस आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।

 

ऑनलाइन, रीजनल ऑफिस से भी करा सकते हैं बुकिंग
आई.आर.सी.टी.सी. के इस टूर पैकेज के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। सैक्टर-34 स्थित रीजनल ऑफिस आई.आर.सी.टी.सी. जाकर भी टिकट बुकिंग करा सकते हैं और ट्रेन 20 दिसम्बर की सुबह अम्ब अंदौरा से रवाना होगी। रास्ते में यह ट्रेन ऊना हिमाचल, नगंल डैम, रुपनगर,मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली, रेवाड़ी,अलवर और जयपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी।

 

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
12 दिन के टूर पैकेज में पैसेंजर्स को रामेश्वरम, मदुरई, तिरुवैंदुरम, कन्याकुमारी, तिरुचिरपल्ली, रेन्नीगुंटा जाने का मौका मिलेगा, जहां पैसेंजर्स को रामानाथ स्वामी मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कोवलम बीच, रंगानाथस्वामी मंदिर, तिरुपति मंदिर, पद्मावति मंदिर, मलिकार्जुन मंदिर और कन्याकुमारी बीच घूमने का मौका मिलेगा।

 

सफर के दौरान इन बातों का रखना होगा ध्यान
सफर के दौरान पैसेंजर्स को वोटर आई.डी. कार्ड, पैन कार्ड और अपने पास पासपोर्ट साथ रखना होगा। अगर कोई यात्री टिकट बुक कराने के बाद टूर पर नहीं जा पा रहा है। वह अपनी टिकट कैंसिल करा सकता है। आई.आर.सी.टी.सी. की ओर से कुछ फीस काट कर बाकी टिकट चार्ज लौटा दिए जाएंगे। टिकट कैंसिल कराते समय पैसेंजर्स को यह ध्यान रखना होगा कि अगर वह ट्रेन के चलने से 15 दिन पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो उनकी टिकट चार्ज में से 250 रुपए प्रति पैसेंजर, 8 से 14 दिन तक 25 प्रतिशत, 4 से 7 दिन के बीच 50 प्रतिशत तक टिकट चार्ज में से कटौती की जाएगी। अगर कोई पैसेंजर ट्रेन शुरू होने से चार दिन से कम में टिकट कैंसिल कराते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

 

ये हैं सफर के फायदे
- भारत दर्शन ट्रेन में स्लीपर क्लास का कंफर्म टिकट मिलता है।
-ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान ठहरने का इंतजाम भी करती है।
-यात्रा के दौरान ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा मिलती है।
-मांग होने पर ट्रेन में अतिरिक्त ए.सी. कोच भी जोड़ा जा सकता है।
-यह कई छोटे स्टेशनों से चढऩे और उतरने की सुविधा देती है।
-प्रत्येक ट्रेन कोच में एक सिक्योरिटी गार्ड तैनात होता है।
-आप इस यात्रा के बदले एल.टी.ए. क्लेम कर सकते हैं जिसके लिए रेलवे आपको यात्रा खत्म होने के बाद एल.टी.ए. सर्टीफिकेट जारी करता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!