वाहनों की स्पीड का पता लगाएगी ‘स्पीड-ओ-सॉफ्ट’ मशीन

Edited By bhavita joshi,Updated: 27 Jul, 2019 12:34 PM

speed o soft  machine will detect speed of vehicles

जिला मोहाली की बाहरी सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चालकों की अब खैर नहीं है क्योंकि मोहाली ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों की रफतार का पता लगाने की एक नई ‘स्पीड-ओ-सॉफ्ट’ मशीन आ गई है।

मोहाली(कुलदीप सिंह): जिला मोहाली की बाहरी सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चालकों की अब खैर नहीं है क्योंकि मोहाली ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों की रफतार का पता लगाने की एक नई ‘स्पीड-ओ-सॉफ्ट’ मशीन आ गई है। इस मशीन की मदद से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर आ रहे वाहन की स्पीड का पता लगाया जा सकेगा।

आई.जी. रोपड़ रेंज ने मशीन का किया निरीक्षण 
नई स्पीडोमीटर (रडार) मशीन का आज रोपड़ रेंज के आई.जी. वी. नीरजा द्वारा निरीक्षण किया गया। आज यह मशीन एयरपोर्ट रोड पर स्थित एयरपोर्ट चौंक के नजदीक लगाई गई थी। उनकी मौजूदगी में पुलिस द्वारा ओवर स्पीड नाका लगाया गया जिस दौरान तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों की स्पीड चैक की गई। आई.जी. ने सभी पुलिस कर्मियों को कहा कि वे सभी इस मशीन की ट्रेनिंग लें। ताकि एक व्यक्ति की अनुपस्थिति में ओवर स्पीड नाके प्रभावित न हो सकें। इस मौके एस.पी. ट्रैफिक केसर सिंह तथा ट्रैफिक पुलिस के इंस्पैक्टर श्रीराम भी मौजूद थे।

वाहन और बैठे चालक की वीडियो बनाती है यह मशीन
एस.पी. ट्रैफिक केसर सिंह ने बताया कि इस नई स्पीडोमीटर मशीन की खासियत ये है कि यह तेज रफ्तार से आ रहे वाहन की जहां वीडियो बनाती है वहीं वाहन में बैठे चालक तथा नंबर प्लेट की फोटो भी आती है। तेज रफ्तार वाला वाहन चालक पुलिस पर कोई गलत आरोप नहीं लगा सकेगा। अगर किसी वाहन चालक को अपनी रफ्तार पर शक होता है तो उसे बाकायदा वीडियो पुलिस द्वारा दिखाई जा सकती है। मतलब ये कि तेज रफ्तार वाहन चालक किसी भी ढंग से चालान कटने से बच नहीं सकेगा।

पहले दिन लगाए गए ओवर स्पीड के नाके
ए.एस.आई. ट्रैफिक करमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मशीन के साथ आज पहले दिन लगाए गए ओवर स्पीड नाके दौरान 13 वाहनों के ओवर स्पीड के चालान काटे गये। इस दौरान बारिश होने के चलते फिलहाल नाका हटा लिया गया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!