स्टेट क्राइम ब्रांच ने डेढ़ साल के बच्चे को परिजनों से मिलवाया

Edited By bhavita joshi,Updated: 19 Jun, 2019 01:16 PM

state crime branch introduces one and a half year old child to family

स्टेट क्राइम ब्रांच ने एक साल के बच्चे को परिजनों से मिलवाया।

पंचकूला(चंदन): स्टेट क्राइम ब्रांच ने एक साल के बच्चे को परिजनों से मिलवाया। स्टेट क्राइम ब्रांच के ए.एस.आई. राजेश कुमार ने बताया कि 8 जून को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा मिला था। जिसकी उम्र एक साल छह माह है। बच्चा किसी कुली को मिला था। इसके बाद कुली ने बच्चे को चाइल्ड हैल्पलाइन के हवाले कर दिया था। बच्चे की डी.डी.आर. मैडीकल करवाने के बाद सी.डब्ल्यू.सी. ने बच्चे को शिशु ग्रह पंचकूला भेज दिया था। 9 जून को स्टेट क्राइम ब्रांच ए.एच.टी.यू. पंचकूला की टीम ने ए.एस.आई. राजेश कुमार को बच्चे की सूचना दी। 

बच्चे के पास से एक थैली मिली थी। थाली के अंदर एक कांटैक्ट नंबर था। उसके आधार पर साइबर सैल की मदद से नंबर को सर्च किया गया। नंबर गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश का मिला। इसके बाद गजरौला पुलिस स्टेशन से संपर्क किया अरैर बच्चे की फोटो इंटरनैट जरिए भेजी। इसके बाद व्हाट्सएप्प पर उस एरिया के सभी ग्रुप व फेसबुक पर पोस्ट किया गया। उस एरिया के अंदर बच्चे के चाचा ने पहचाना और बच्चे के माता-पिता को सूचित किया गया। मंगलवार को बच्चे के माता-पिता पंचकूला पहुंचे और बच्चा उन्हें सौंप दिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!