गर्मियों की छुट्टियों में शिमला घूमने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर...

Edited By Priyanka rana,Updated: 09 May, 2019 12:35 PM

summer holiday

अंबाला मंडल द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में शिमला घूमने जाने वालों को एक तोहफा दिया है।

चंडीगढ़(लल्लन) : अंबाला मंडल द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में शिमला घूमने जाने वालों को एक तोहफा दिया है। मंडल ने कालका-शिमला हैरीटेज सैक्शन पर समर स्पैशल ट्रेन (52443/44) चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में 7 कोच (1 एफ.सी.जेड.,3-सी.जेड., 2 जी.एस.,1 एस.एल.आर.) शामिल होंगे। 

यह ट्रेन 9 मई को दोपहर 1:05 पर कालका रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। उसके बाद ट्रेन सनवारा से होते हुए धर्मपुर, बड़ोग, सलोगड़ा, कंडाघाट, शोघी, तारादेवी, जतोग, समर हिल से होते हुए शाम 7:30 बजे शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 

इसके साथ ही ट्रेन अगले दिन सुबह 9:40 बजे शिमला रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और उसी रूट से होते हुए दोपहर 3:30 बजे कालका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यात्रियों को सफर में किसी परेशानी का सामना न करना पड़ा इसलिए ट्रेन में हर प्रकार सुविधा का भी बंदोबस्त अंबाला मंडल द्वारा किया गया है। 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!