शहर की इंटरनैशनल चैस खिलाड़ी तारिणी गोयल ने नैशनल चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
चंडीगढ़(लल्लन) : शहर की इंटरनैशनल चैस खिलाड़ी तारिणी गोयल ने नैशनल चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। सोनीपत में आयोजित नैशनल अंडर -17 चैस चैम्पियनशिप में तारिणी ने 11 राऊंड के खेल में 7.5 प्वाइंट हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस जीत के लिए तारिणी को 7000 रुपए का नकद ईनाम दिया गया। टाईब्रेक सिस्टम की वजह से फाइनल रैंकिंग में तारिणी छठे नंबर पर रही, लेकिन तीसरे, चौथे और पांचवे और छठे नंबर पर रहने वाले सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों के एक जैसे नंबर थे।
इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु की प्रियंका ने गल्र्स कैटेगरी में पहला स्थान किया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देशभर से 126 लड़के और 72 लड़कियों ने हिस्सा लिया था। तारिणी की इस कामयाबी पर एसोसिएशन के वाइस प्रैजीडैंट नवीन बंसल ने बधाई दी।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!हरियाणा में निकली बंपर भर्तियां, जल्दी करें कहीं हाथ से निकल न जाए मौका
NEXT STORY