मनहूस बताकर कोठी बिकवाई, ठगे 17 लाख

Edited By bhavita joshi,Updated: 18 Jan, 2019 09:29 AM

telling wretched kothi selling fraud 17 lakhs

टोना-टोटका की आड़ में झूठ व पाखंड द्वारा भोले भाले लोगों के साथ ठगी मारने के हर रोज नए से नए किस्से देखने व सुनने को मिलते हैं।

खरड़(रणबीर): टोना-टोटका की आड़ में झूठ व पाखंड द्वारा भोले भाले लोगों के साथ ठगी मारने के हर रोज नए से नए किस्से देखने व सुनने को मिलते हैं। एक ऐसी ही घटना खरड़ की रहने वाली बुर्जुग महिला के साथ उस समय घटी जब एक ढोंगी साधू अपनी बातों में फंसाकर उसके साथ लाखों की ठगी मार गया। मामला एस.एस.पी. मोहाली पहुंचा। थाना सदर पुलिस ने फरार बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रंधावा रोड की रहने वाली 65 वर्षीय महिला अवतार कौर ने बताया कि बहन मनजीत कौर होशियारपुर के गांव सिंभली की रहने वाली है जिसका पति गुरदीप सिंह अक्सर बीमार रहता था। एक दिन मनजीत कौर ने बताया कि गांव महिंदीपुर में संत बुद्धू सिंह जो टोने-टोटके से लोगों का इलाज भी करता है। क्योंकि मनजीत कौर उस बाबा के बारे में जानती थी। इसलिए वह पति को इलाज से ठीक कर देगा, वह उसे (अवतार कौर) को मनाकर बाबे के पास पति गुरदीप सिंह को लेकर गई। बाबा ने पति का इलाज करना शुरू कर दिया।

 इसी दौरान गुरदीप सिंह की मौत हो गई। क्योंकि बाबा की शिकायतकर्ता के साथ भी जान पहचान थी, इसलिए वह घर आने-जाने लगा। एक दिन बाबा अपनी पत्नी के साथ उसकी कोठी में आया। बाबा ने कहा कि यह कोठी मनहूस है। इसमें किसी आत्मा का वास है। यहां रहना ठीक नहीं है। इसे जल्दी बेच दो। क्योंकि घर बेचने के बाद सब कष्ठ दूर हो जाएंगे। उन्होंने अपनी कोठी 93 लाख की बेच दी।

कई बार बहाने से ऐंठे रुपए
बाबा ने उससे बहाने से 10 लाख की रकम में से 2 लाख उधार ले लिए। अवतार कौर ने बताया कि कुछ दिन बाद बाबा घर आया और कहने लगा कि उसने लड़के को विदेश भेजना है। अपने खातो में 25 से 30 लाख शो करने के लिए उसे 10 लाख की जरूरत है। इस बहाने से बाबा बुद्धू उससे 9 लाख ले गया। इस तहर से बाबा ने बहाने से कुल 17 लाख 24 हजार रुपए अवतार कौर ऐंठ ले गया। जब रकम शिकायतकर्ता महिला को वापस नहीं मिली तो मांगने पर वह बाबा पहले तो उसको बहाने लगाता रहा। वह एक दिन बहन के साथ बाबा के घर पहुंची तो बाबा ने उनके साथ लड़ाई झगड़ा किया और धमकी दी कि कहा कि वह रकम वापस नहीं देगा। इसके बाद उन्होंने बाबा के खिलाफ  पुलिस में शिकायत की।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!