लंपी स्किन बीमारी को लेकर खुद मुख्यमंत्री ने संभाली कमान : प्रदेश की जरूरत के मुताबिक जितनी वैक्सीन उपलब्ध, उसे तत्काल खरीदने के दिए आदेश

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 19 Aug, 2022 08:14 PM

the cm took the meeting and ordered the chief secretary

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लंपी स्किन बीमारी को लेकर खुद कमान संभाल ली है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पशुपालन विभाग के आला अधिकारियों को साथ बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की तरह इस बीमारी की रोकथाम के लिए सभी...

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लंपी स्किन बीमारी को लेकर खुद कमान संभाल ली है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पशुपालन विभाग के आला अधिकारियों को साथ बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की तरह इस बीमारी की रोकथाम के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना है। उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश दिए कि प्रदेश की जरूरत के मुताबिक इस बीमारी से जुड़ी जितनी वैक्सीन उपलब्ध है, उसे तत्काल खरीदा जाए और प्रदेशभर के पशुओं का वैक्सीनेशन किया जाए। इस बैठक में हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री जय प्रकाश दलाल भी वीडियो कांफ्रैंसिंग से जुड़े। 

 


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लंपी स्किन बीमारी को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल को हर दिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव तत्काल सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, पशुपालन विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक लें। मुख्यमंत्री ने पशुपालन विभाग को रणनीति के तहत काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की तरह हमें इस बीमारी से लडऩे के लिए मिशन मोड में काम करना है। 
 

 

तेजी से हो वैक्सीनेशन 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लंपी स्किन बीमारी से जुड़ा वैक्सीनेशन तेजी से किया जाए। अभी तक जितनी डोज मुहैया हुई हैं, उन्हें तत्काल लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग सर्वप्रथम उन जिलों में तेजी से वैक्सीनेशन करें, जहां प्रभावित पशुओं की संख्या अधिक है। इसके बाद दूसरे जिलों में भी वैक्सीनेशन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा वैक्सीन के संबंध में वे खुद केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्री से बात करेंगे और जल्द से जल्द वैक्सीन मुहैया करवाने की गुजारिश करेंगे। 
 

 

बीमारी से जुड़े कारणों का ज्यादा से ज्यादा हो प्रचार 
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बीमारी के फैलाव में मुख्य कारण साफ सफाई और संक्रमित पशु है। ऐसे में सभी पशुपालकों को साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए। संक्रमित पशुओं को दूसरे पशुओं से तत्काल अलग किया जाए। पशुओं की आवाजाही एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में बंद की जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिन पशुओं की मौत लंपी स्किन बीमारी से हो जाती है, जिला प्रशासन उन पशुओं को गहरा गड्ढा खोद कर सही तरीके से दफनाने का कार्य करे ताकि यह बीमारी अन्य स्वस्थ पशुओं में न फैले। 
 

 

हर रोज अपडेट हो बीमारी से जुड़ा डाटा 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पशुपालन विभाग को माइक्रो लैवल पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित पशुओं का डाटा हर रोज अपडेट होना चाहिए। जिन पशुओं की मौत हो रही है, उसका आंकड़ा भी तत्काल अपडेट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गऊशालाओं में भी नजर रखी जाए, जो पशु इससे प्रभावित हैं, उन्हें गऊशाला के दूसरे पशुओं से अलग किया जाए। इसमें यदि कोई समस्या है तो जिला उपायुक्त से तत्काल मदद ली जाए।  बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, हरियाणा, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज यादव, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव-द्बद्ब आशिमा बराड़, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक बीरेंद्र सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!