चंडीगढ़ एयरपोर्ट से जाने वाले पेसैंजर्स की संख्या में हर साल हो रहा इजाफा

Edited By Priyanka rana,Updated: 14 Mar, 2020 01:41 PM

the number of passengers going from chandigarh airport is increasing every year

चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है।

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। अगर डोमैस्टिक व इंटरनैशनल पैसेंजर्स की अलग-अलग बात की जाए तो इंटरनैशनल फ्लाइट्स से सफर करने वाले पैसेंजर्स की संख्या कम है लेकिन डोमैस्टिक फ्लाइट्स में सफर करने वाले पैसेंजर्स की संख्या में लाखों की बढ़ौत्तरी हुई हैं। 

ऐसे में एयरपोर्ट ऑथारिटी काफी खुश हैं लेकिन इसके विपरीत इंटरनैशनल फ्लाइट्स में पैसेंजर्स की कमी के सवाल पर अधिकारियों का कहना है कि चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से सर्दियों में सिर्फ एक इंटरनैशनल फ्लाइट संचालित हो रही थी, जिसके कारण पैसेंजर्स की कमी दर्ज की गई है।  डोमैस्टिक पैसेंजर्स की बात की जाए तो इसकी संख्या में तकरीबन 10 से 15 प्रतिशत इजाफा हुआ है। 

चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से डोमैस्टिक फ्लाइट्स से 2018 में 1970275 पैसेंजर्स ने सफर किया था। 2019-20 में यह आंकड़ा तकरीबन 21 लाख से अधिक पहुंच गया। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई उड़ान योजना के तहत भी पैसेंजर्स की संख्या बढ़ी है। 

हर साल बढ़ रही डोमैस्टिक फ्लाइट की संख्या :
चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट भले ही बना दिया गया हो। लेकिन इससे इंटरनैशनल फ्लाइट की बजाय डोमैस्टिक फ्लाइट्स की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। वर्ष 2017 में चंडीगढ़ से 30 फ्लाइट्स ऑपरेट होती थी, जो आने-जाने की संख्या 60 के करीब थी। वहीं 2018-19 में इसकी संख्या 36 हो गई। 2019-20 में इनकी संख्या 80 हो जाएगी। आने-जाने में इनकी संख्या 160 के करीब हो जाएगी। 

ये हैं आंकड़े :
वर्ष            डोमैस्टिक पैसेंजर  इंटरनैशनल पैसेंजर 
2017-18    2113889            88884
2018-19    1970275           126447
2019-20    2141079           113983 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!