इच्छुक वाहन चालक 18 जून से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, 27 जून को लगेगी फाइनल बोली

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 16 Jun, 2022 06:48 PM

the remaining series will also be auctioned

चंडीगढ़ रजिसिं्ट्रग व लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) नई सीरीज सीएच01-सी.के. के फैंसी नंबरों की नीलामी करने जा रहा है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोगों  को पहले पंजीकरण कराना होगा, जो कि शनिवार से शुरू हो जाएगा। इच्छुक लोग 24 जून शाम पांच बजे तक...

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा)। चंडीगढ़ रजिसिं्ट्रग व लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) नई सीरीज सीएच01-सी.के. के फैंसी नंबरों की नीलामी करने जा रहा है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए लोगों  को पहले पंजीकरण कराना होगा, जो कि शनिवार से शुरू हो जाएगा। इच्छुक लोग 24 जून शाम पांच बजे तक पंजीकरण करा सकेंगे। 25 जून से वाहन चालक अपने  पसंदीदा नंबर के लिए बोली लगा सकेंगे और 27 जून शाम 5 बजे तक आखिरी बोली लगाई जा सकेगी।

 

इस नीलामी में पुरानी सीरीज के नंबरों को भी रखा जाएगा।  इसमें सीएच01-सीजे, सीएच01-सीएच,सीएच01-सीजी, सीएच01-सीएफ, सीएच01 -सीई,सीएच01-सीडी, सीएच01-सीसी, सीएच01-सीबी,सीएच01-सीए, सी एच01-बीजेड, सीएच01-बीवाई, सीएच01-बीएक्स, सीएच01बीडब्ल्यू, सीएच01-बीवी, सीएच01-बीयू, सीएच01-बीटी और सीएच01-बीएस सीरीज के नंबर भी  शामिल किए गए हैं। आरएलए की तरफ से बताया गया कि इच्छुक वाहन मालिकों को चंडीगढ़ परिवहन विभाग की वेबसाइट या नेशनल ट्रांसपोर्ट की वैबसाइट पर  विजिट करके पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद आवेदनकर्ता को एक यूनिक एक्नॉलेजमैंट नंबर (यूएएन) मिलेगा। इसके बाद ही वह नंबरों के लिए बोली  लगा सकेंगे। जिस नंबर के लिए जिसने सबसे ज्यादा बोली लगाजर्् होगी, नंबर उसे बेच दिया जाएगा।

 

आरएलए की ओर से साफ किया गया है कि इस नीलामी में वही  हिस्सा ले सकता है, जिसने वाहन चंडीगढ़ के पते पर खरीदा हो। पंचकूला, मोहाली या किसी अन्य जगह से वाहन खरीदने वाला इसमें हिस्सा नहीं ले सकता। इसमें नंबरों  की कैटेगरी के हिसाब से आरक्षित मूल्य तय किया गया है। अन्य किसी तरह की जानकारी के लिए 0172-2700341 पर या आरएलए दफ्तर में संपर्क किया जा सकता  है। बता देें कि इससे पहले सीएच01-सीजे सीरीज के लिए विभाग को अच्छा रिस्पांस मिला था। जिसमें विभाग को 378 फैंसी नंबरों की ऑक्शन से 1.50 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। ऑक्शन में 0001 नंबर रिजर्व प्राइस 50 हजार के मुकाबले सबसे अधिक 15.44 लाख रुपए में नीलाम हुआ था, जिसे सैक्टर-30 निवासी ने अपने एक्टिवा के लिए खरीदा था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!