कालेजों में मिशन ए एडमिशन : 21400 सीटों के लिए 20441 आवेदन

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 04 Aug, 2022 10:02 PM

this time the trend of students in b com is a little less

शहर के 11 सरकारी और निजी कालेजों में चल रहे केन्द्रीयकृत संकाय दाखिले में आवेदन प्रक्रिया बुधवार रात 12 बजे को पूरी हो गई। पहली बार शहर के कालेजों में चल रहे केन्द्रीयकृत संकाय की सीटों से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने 22 जुलाई को...

चंडीगढ़,(आशीष): शहर के 11 सरकारी और निजी कालेजों में चल रहे केन्द्रीयकृ त संकाय दाखिले में आवेदन प्रक्रिया बुधवार रात 12 बजे को पूरी हो गई। पहली बार शहर के कालेजों में चल रहे केन्द्रीयकृत संकाय की सीटों से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने 22 जुलाई को सी.बी.एस.ई. 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी। शिक्षा विभाग के पास 17 केन्द्रीयकृत संकाय के लिए 21400 सीटें हैं, जिसके लिए अंतिम दिन तक 20441 आवदेन प्राप्त हुए हैं। केंन्द्रीयकृत संकाय के अलावा शहर के विभिन्न कालेजों में सैल्फ कोर्स संचालित हो रहे हैं। जिसका दाखिला कालेज अपने स्तर पर कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह से कालेज में ऑफलाइन कक्षाओं के साथ पढ़ाई आरंभ होगी।    

 


इस बार पिछले साल की तुलना बी.कॉम में छात्रों का रूझान थोड़ा कम नजर आ रहा है, जबकि बी.बी.ए. और बी.सी.ए. कोर्स की ओर रूझान अधिक देखने को मिल रहा है। पिछले साल के मुकाबले इन दोनों कोर्स में अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। कई बार बी.काम में आवेदन करने के साथ बी.बी.ए. और बी.सी.ए. में भी आवेदन करते हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!