ट्राईसिटी और पंजाब के गांव में मोबाइल क्लीनिक से होगा दांतों का इलाज

Edited By bhavita joshi,Updated: 18 Sep, 2018 02:49 PM

treatment of tooth from mobile clinic in tricity and punjab s villages

पंजाब यूनिवर्सिटी के सैक्टर-25 स्थित डा. हरवंश सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ डैंटल साइंसिज एंड हॉस्पिटल में 3डी कैम और 3डी प्रिंटिंग पर काम शुरू होने जा रहा है।

चंडीगढ़ (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी के सैक्टर-25 स्थित डा. हरवंश सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ डैंटल साइंसिज एंड हॉस्पिटल में 3डी कैम और 3डी प्रिंटिंग पर काम शुरू होने जा रहा है। यह अस्पताल की दस वर्षीय योजना है। इसके अलावा विभाग मोबाइल वैन क्लीनिक भी शुरू की जाएगी, जिसमें दो चेयर होंगी। वैन ट्राइसिटी और पंजाब के गांवों में जाकर लोगों के दांतों का इलाज करेगी। साथ ही डैंटल कालेज की फैकल्टी की प्रोमोशन का मुद्दा पहले यू.जी.सी. देखेगी, जिसके बाद डैंटल काऊंसिल ऑफ इंडिया (डी.आई.सी.) में जाएगा। फैकल्टी इस इंतजार में है कि उनकी जो प्रोमोशन रूकी है वह जल्द हो। अस्पताल के प्रिंसिपल  डा. जगत भूषण,  डा. आशीष जैन और डा. सविता ने इस बारे में जानकारी दी।

एक दांत गलत निकले को लेकर जब डा. भूषण से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उस केस में डाक्टर से दांत का नंबर लिखने में गलती हो गई थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 250 डैंचर है। यहां रोज दातों का इलाज करवाने करीब 450 मरीज पहुंचते है। डा. भूषण ने बताया कि मरीजों की यह संख्या देश के किसी भी दांतों के अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों से  ज्यादा है। डैंटल कॉलेज में  ओरल  मैडिसिंस  के सबसे ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। इसके अलावा प्रीडोंटिक्स, कंजरवेटिव डैंटिस्ट्री के भी कई मरीज अस्पताल पहुंचते हैं। अस्पताल को विभिन्न प्रोजैक्ट के लिए डी.एस.टी., यू.जी.सी. इंडस्ट्री और इंडो यू.एस. एस.टी.एफ. से विभिन्न प्रोजैक्ट के लिए फंडिंग की जा रही है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!