ट्रक और आर्टिगा में भिड़ंत, फार्मा कंपनी के एच.आर. हैड समेत 4 कर्मचारियों की मौत

Edited By bhavita joshi,Updated: 24 Oct, 2018 07:56 AM

truck and clash in artega pharma company s h r 4 employees including head dead

गांव कीरतपुर के नजदीक पिंजौर-बद्दी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और आर्टिगा कार में भिड़ंत हो गई।

पिंजौर(रावत/तरसेम): गांव कीरतपुर के नजदीक पिंजौर-बद्दी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और आर्टिगा कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए और बद्दी की एक फार्मा कंपनी के एक एच.आर. हैड और तीन मैनेजरों की मौत हो गई, जबकि टैक्सी चालक धनास निवासी कमलदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सफेद रंग की टैक्सी नंबर वाली आर्टिगा पंचकूला से बद्दी की तरफ जा रही थी। ट्रक की कंडक्टर साइड कार में लगी है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में फंसे एच.आर. हैड आगोश गोपालन, तीन एडमिन मैनेजरों विपिन कुमार, बाबू पिल्लई और संजय कुमार और चालक कमलदीप को बाहर निकाला। दो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने ईलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।  

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक आगोश गोपालन और विपिन कुमार चौहान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। जबकि पी.जी.आई. की मोर्चरी में रखे गए बाबू पिल्लई और संजय कुमार के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

एक साथ आया-जाया करते थे चारों
गांव मखनमाजरा भूड़ (बददी) में स्थित टोरंट फार्मा कंपनी के प्रबंधक पंकज धीमान ने बताया कि कंपनी के एच.आर. हैड आगोश गोपालन (49) जोकि इस समय सैक्टर-20 पंचकूला में रह रहे थे, एडमिन मैनेजर विपिन कुमार (38) मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी जो इस समय मोहाली में रह रहा था, एडमिन मैनेजर बाबू पिल्लई (48) मूल रूप से केरल निवासी जो इस समय जीरकपुर में रह रहे थे व एडमिन मैनेजर संजय कुमार (35) मूल रूप से गांव इरावा कसौली जिला सोलन निवासी हाल में लोहगढ़ रोड जीरकपुर में रह रहे थे। वे एक साथ ही दफ्तर आया जाया करते थे।

एक साथ आया-जाया करते थे चारों
गांव मखनमाजरा भूड़ (बददी) में स्थित टोरंट फार्मा कंपनी के प्रबंधक पंकज धीमान ने बताया कि कंपनी के एच.आर. हैड आगोश गोपालन (49) जोकि इस समय सैक्टर-20 पंचकूला में रह रहे थे, एडमिन मैनेजर विपिन कुमार (38) मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी निवासी जो इस समय मोहाली में रह रहा था, एडमिन मैनेजर बाबू पिल्लई (48) मूल रूप से केरल निवासी जो इस समय जीरकपुर में रह रहे थे व एडमिन मैनेजर संजय कुमार (35) मूल रूप से गांव इरावा कसौली जिला सोलन निवासी हाल में लोहगढ़ रोड जीरकपुर में रह रहे थे। वे एक साथ ही दफ्तर आया जाया करते थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!