नशे के लिए वाहन चुराने वाले दो काबू, चोरी के 15 टू व्हीलर्स बरामद

Edited By bhavita joshi,Updated: 15 Jan, 2019 01:09 PM

two to steal vehicles for drunken robbery 15 to wheelers recovered

जिला मोहाली तथा आसपास के क्षेत्रों में से दोपहिया वाहन चोरी करके पुलिस तथा लोगों की नींद हराम करने वाले दो युवकों को सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है।

मोहाली(कुलदीप): जिला मोहाली तथा आसपास के क्षेत्रों में से दोपहिया वाहन चोरी करके पुलिस तथा लोगों की नींद हराम करने वाले दो युवकों को सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के नाम आकाश बावा तथा अजीत सिंह उर्फ जीत दोनों निवासी खरड़ के बताए जाते हैं। पुलिस ने दोनों युवकों से कुल 15 दोपहिया वाहन बरामद कर लिए हैं, पुलिस ने वाहनों के असली मालिकों की लिस्ट जारी कर कहा कि वाहन मालिक अपने वाहन लेने के लिए पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। 

एस.पी. (डी) वरुण शर्मा आई.पी.एस. ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर जगदेव सिंह की अगुवाई में ए.एस.आई. गुरप्रताप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दोनों आरोपी दोपहिया वाहन चोरी करके आगे बेच देते हैं और नशा करने के आदी हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन बलौंगी में आई.पी.सी. की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया गया था। दोनों को गिरफ्तार कर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जिसके बाद वे दो दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे थे। 

रिमांड के बाद बरामद किए 15 वाहन 
इंस्पैक्टर जगदेव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड दौरान की गई पूछताछ के बाद उनसे कुल 15 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। इन में 4 सप्लैंडर मोटरसाइकिल, 1 पल्सर , 1 प्लाटीना, 1 एफ.जैड, 2 बुलेट, 1 अपाची तथा 5 एक्टिवा स्कूटर बरामद किए हैं। ए.एस.आई. गुरप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद किये गये उक्त वाहनों की लिस्ट तैयार की गई है। अगर इस लिस्ट में शामिल व्यक्ति अपना वाहन लेने के लिए सी.आई.ए. स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं ताकि कानूनी कार्रवाई पूरी करने उपरांत लोगों के वाहन उन्हें वापस मिल सकें।

इन लोगों के दोपहिया वाहन हुए थे चोरी
बरामद दोपहिया वाहनों की लिस्ट मुताबिक ‘एफ.जैड.’ मोटरसाइकिल का असली मालिक जसवीर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी गांव शिंगारीवाला (खरड़) जिला मोहाली है, तीन सप्लैंडर मोटरसाइकिलों में सुखविंद्र सिंह निवासी गांव भागोमाजरा (खरड़), जसवीर सिंह निवासी गांव हरेड़ी (संगरूर) तथा लखवीर सिंह निवासी गांव सैदपुर (मोहाली) हैं। इन तीनों के अलावा एक सप्लैंडर मोटरसाइकिल के मालिक का अभी पता नहीं चल सका है। पल्सर मोटरसाइकिल के मालिक का नाम सत्यम निवासी मकान नंबर 400 सैक्टर-17 पंचकूला, प्लाटीना स्कूटर के मालिक सुखदेव सिंह निवासी गांव बड़ा समाणा (चमकौर साहिब), बुलेट मोटरसाइकिलों में से एक के मालिक का नाम रुपिन्द्र सिंह निवासी उत्तम नगर, वार्ड नंबर 22 (खन्ना) जबकि दूसरे बुलेट के मालिक का नाम करनदीप सिंह निवासी अग्रवाल कालोनी फतेहाबाद (हरियाणा), अपाची मोटरसाइकिल के मालिक का नाम लक्ष्मण निवासी 131925 फेज-11 मोहाली, गैस्टरो स्कूटर के मालिक का नाम दादन साहनी निवासी गांव संतेमाजरा कालोनी (खरड़), एक्टिवा स्कूटर के मालिक का नाम शांति निवासी मकान नंबर 81 गांव मदनपुर (मोहाली), एवीएटर स्कूटरों में से एक के मालिक का नाम रिबल विज्ज निवासी मकान नंबर 1243 मनीमाजरा (चंडीगढ़) जबकि दूसरे एवीएटर स्कूटल के मालिक का नाम संजय बजाज निवासी वार्ड नंबर 5 कुराली, गुलशन कुमार निवासी मकान नंबर 2739 नजदीक हरी पैलेस अंबाला है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!