बढ़ती गर्मी के साथ सताने लगी बिजली

Edited By ,Updated: 25 Apr, 2016 08:19 AM

with increasing heat grew anxious power

गर्मी ने तन को चुभन देने के साथ-साथ अब बिजली के मीटर को भी 'अप' करना शुरू कर दिया है। अप्रैल में अब तक अधिकतम खपत 248 मेगावाट रिकार्ड हो चुकी है बीते साल यह स्थिति 16 मेगावाट तक ज्यादा है।

चंडीगढ़। गर्मी ने तन को चुभन देने के साथ-साथ अब बिजली के मीटर को भी 'अप' करना शुरू कर दिया है। अप्रैल में अब तक अधिकतम खपत 248 मेगावाट रिकार्ड हो चुकी है बीते साल यह स्थिति 16 मेगावाट तक ज्यादा है। यूटी पावर कंट्रोल रूम के अनुसार गर्मी के तेवर यूं ही कड़े रहे तो आने वाले पखवाड़े में इसमें 5 से 8 फीसद तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं। स्थिति अब यह है कि सूरज, बिजली को रुसवा करने लगा है।
 
21.23 करोड़ यूनिट खरीद की है तैयारी :
ओवरलोडिंग की वजह से पैदा होने वाले बिजली कट के संकट से निपटने के लिए प्रशासन ने अप्रैल से सितंबर तक 75 करोड़ रुपये में 21.23 करोड़ यूनिट अतिरिक्त बिजली खरीद की तैयारी की है। शहर में सालभर में 170 करोड़ यूनिट बिजली खपत होती है। जरूरत के अनुसार यह बिजली चार कंपनी (श्री सीमेंट, अदानी एनर्जी, एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम और पीटीसी) सप्लाई करेंगी।
 
40 डिग्री तक चढ़ा पारा :
बीते साल अप्रैल में अधिकतम तापमान 24 अप्रैल को 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था जबकि इस बार पारा 40 डिग्री के अंक को छू चुका है। जून में अधिकतम पारा  44 डिग्री सेल्सियस तक और बिजली की खपत 370 मेगावाट तक पहुंच सकती है।
 
240 मेगावाट बिजली है अभी पास :
बिजली निगम के पास शहर में बिजली की एलोकेशन 240 मेगावाट है, जबकि गर्मियों में डिमाड 370 मेगावाट से ऊपर तक पहुंचने के आसार हैं। पिछले साल डिमाड 372 तक रही थी। इस बार बिजली विभाग सप्लाई और डिमाड के गैप को पूरा करने के लिए (अप्रैल से सितंबर तक) 6 महीने के लिए 21 करोड़ 23 लाख यूनिट बिजली की अतिरिक्त खरीद करेगा। 
 
30 मेगावाट जम्मू से उधार लेंगे :
हर महीने अलग-अलग समय में 30 से 80 मेगावाट बिजली की अतिरिक्त खरीद होगी। अप्रैल से सितंबर तक 75 करोड़ से 21.23 करोड़ यूनिट अतिरिक्त खरीदी जाएगी। 30 मेगावाट जम्मू से उधार लेंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार मई में बिजली की खपत ज्यादा होती है। मई से लू चलने लगती है तो एसी ज्यादा चलने से बिजली की खपत और बढ़ जाती है जबकि जून में इससे भी ज्यादा जरूरत होती है। जुलाई में बरसात शुरू हो जाती है लेकिन उमस के कारण एसी चलते रहते हैं। इस कारण जुलाई में भी 70 मेगावाट तक अतिरिक्त खरीद होगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!