बापूधाम कॉलोनी में जो साज़िश चल रही है, उसके बारे में इस लड़की ने बताया कि पहले इन्हें कोरोना पॉजिटिव कह कर घर से ले गए, बाद में नेगेटिव बता कर छोड़ दिया गया ।
चंडीगढ़ (कुलदीप कुमार) : बापूधाम कॉलोनी में जो साज़िश चल रही है, उसके बारे में इस लड़की ने बताया कि पहले इन्हें कोरोना पॉजिटिव कह कर घर से ले गए, बाद में नेगेटिव बता कर छोड़ दिया गया । कल जो न्यूज़ में आई थी कि बापूधाम के पांच बंदे इसके घर के पॉजिटिव किए थे लेकिन रात को 10:00 इन सबको कहा कि तुम्हें कोई बीमारी नहीं है तुम्हें सिंपली बुखार है और तुम अपने घर जाओ इनको रात को 10:30 बजे बाल्मीकि धर्मशाला पर छोड़ कर चले गए .
सबको यह कहा गया तुमने किसी से कुछ नहीं कहना है तुम अपने घर पर रहो ।इस बात से पता चलता है कि कोरोना केसों की लिस्ट लंबी की जा रही है, कोई तगड़ी गेम चल रही है और बदनाम बापूधाम निवासियों को किया जा रहा है ।।
डड्डू माजरा कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिलने से मचा हड़कंप
NEXT STORY