पश्चिमोत्तर चीन में खबरों के मुताबिक एक महिला ने कथित रूप से अपने चार बच्चों की हत्या कर, आत्महत्या...
बीजिंग: पश्चिमोत्तर चीन में खबरों के मुताबिक एक महिला ने कथित रूप से अपने चार बच्चों की हत्या कर, आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे सरकारी गरीबी भत्ता देने से इनकार कर दिया गया। उससे कहा गया था कि वह भत्ता पाने जितनी गरीब नहीं है। इस घटना ने कम्युनिस्ट देश में अमीर-गरीब के बीच के बड़े फासले को एक-बार फिर सबके सामने ला दिया है।
‘चाइना यूथ डेली’ की रविवार की खबर के अनुसार, चीन के गांसू प्रांत के कांगले काउंटी में इस घटना के बाद परिवार के मुखिया और महिला के पति ने भी आठ दिन बाद आत्महत्या कर ली। गांव के लोगों को 28 वर्षीय यांग गैलान 26 अगस्त को अपने घर के पास मिली। उसके तीन से छह वर्ष आयु के चार बच्चे भी वहीं थे।
हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने सोमवार को कहा कि पांचों की पहले से ही मौत हो चुकी थी, या फिर अस्पताल लाए जाने के तुरंत बाद मृत्यु हो गई। स्थानीय सरकार ने एक बयान में कहा कि चारों बच्चों को जहर पिलाकर उनकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। मामले की आरोपी मां ने भी जहर पी लिया था। पुलिस ने कहा, आठ दिन बाद महिला का पति ली केयिंग भी जंगलों में जहर पीने से मृत अवस्था में मिला।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे! कोरियाई के परमाणु परिक्षण पर चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना
NEXT STORY