चार साल में भारत से खरीद दोगुना कर 60 करोड़ यूरो करेगी आइकिया

Edited By ,Updated: 11 Aug, 2016 07:18 PM

india doubled in four years 60 million euros will buy ikea

स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया ने आज कहा कि अगले चार साल में वह भारत से उत्पादों और सामान की खरीद या सोर्सिंग दोगुना कर 60 करोड़ यूरो करेगी...

हैदराबाद: स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया ने आज कहा कि अगले चार साल में वह भारत से उत्पादों और सामान की खरीद या सोर्सिंग दोगुना कर 60 करोड़ यूरो करेगी। कंपनी ने आज देश में अपने पहले स्टोर के लिए भूमि पूजन किया। यह स्टोर चार लाख वर्ग फुट क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा।   

आइकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूवेनेसियो माएज्तु ने कहा कि इसका निर्माण अगले साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि आइकिया का स्टोर 2017 के शरदकाल में शुरू करने की योजना है। कंपनी प्रत्यक्ष रूप से 500 सह कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। इसके अलावा 1,500 और कर्मचारियों को स्टोर के आसपास सेवाएं देने के लिए रखा जाएगा। यह स्टोर 4,00,000 वर्ग फुट क्षेत्र में होगा और यहां हर साल 50 से 60 लाख ग्राहक आएंगे।   

उन्होंने कहा कि आज हम भारत से अकेले 30 करोड़ यूरो की खरीद करते हैं। अगले तीन चार साल में इसे बढ़ाकर 60 करोड़ यूरो किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी संभवत: भविष्य में ऑनलाइन बिक्री भी शुरू करेगी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!