ऐसे बनेगी जिंदगी खुशनुमा, दूर होगी Tension

Edited By ,Updated: 05 Mar, 2016 05:01 PM

precious words

महापुरुषों के अनमोल वचन * मेहनती व्यक्ति ही हर चीज को खरीदने की ताकत रखता

महापुरुषों के अनमोल वचन

* मेहनती व्यक्ति ही हर चीज को खरीदने की ताकत रखता है। नसीब कुछ नहीं है। आपका कॉमनसैंस ही नसीब बनाता है।
 
* पति-पत्नी आपस में प्रेम से रहें। गिले-शिकवे न करें। अपनी ‘मैं’ को दरम्यान से हटा दें। एक-दूसरे की बात प्यार से सुनें। घर को स्वर्ग बनाएं। नर्क न बनाएं। - बलवंत सिंह
 
* अपनी नींव मजबूत करना चाहते हो तो फिजूल खर्च करना छोड़ दो। फिजूल खर्च करना जहाज में छेद करने के बराबर है। पाई-पाई का हिसाब रखें। यह रक्षा कवच है। नीयत ठीक रखें। सफलता आपके पांव चूमेगी। - अरुण मुनि जी
 
* माला फेरने से ही भक्ति नहीं हो जाती। भूखों को खाना खिलाना और प्यासों को पानी पिलाना, कमजोर व्यक्ति की सहायता करना भी भक्ति से कम नहीं है। - दीनदयाल पांडे
 
* अपनी जन्म देने वाली माता का सम्मान करोगे तभी पद्मावती माता तुम्हें आशीर्वाद देगी। 
 
* तुम जब बच्चे थे तो तुम्हारी मां तुम्हारे लिए गर्म दूध का गिलास लेकर आती थी अब हफ्ते में एक बार कभी अपने बूढ़े मां-बाप को गर्म दूध पिला दिया करो।
 
* मां के चरणों की रज किसी मंदिर के चंदन से कम नहीं है। कभी मां के चरणों की रज को भी अपने माथे पर लगाया करो। -प्रतीक सागर मुनि
 
* जो इंसान अपने क्रोध को जीत ले वही सबसे महान है। गुरु का अपमान करने वाला श्मशान का वृक्ष बनता है।   
 
प्रस्तुति : अमरनाथ भल्ला, लुधियाना

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!