इस हनुमान मंदिर का रहस्य क्या जानते हैं आप

Edited By Jyoti,Updated: 08 Jan, 2019 05:25 PM

aaliganj hanuman temple

लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर है, जो वहां का अति प्रसिद्ध मंदिर है। ऐसा ही एक और मंदिर लखनऊ में है, जिसे अलीगंज का नया हनुमान मंदिर के नाम से जाता है। बता दें कि इस मंदिर की स्थापना नवाब शुजाउद्दौला की बेगम और दिल्ली की मुगलिया खानदान की बेटी आलिया...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर है, जो वहां का अति प्रसिद्ध मंदिर है। लेकिन ऐसा ही एक और मंदिर लखनऊ में है, जिसे अलीगंज का नया हनुमान मंदिर के नाम से जाता है। बता दें कि इस मंदिर की स्थापना नवाब शुजाउद्दौला की बेगम और दिल्ली की मुगलिया खानदान की बेटी आलिया बेगम ने करवाई थी। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि इस्लाम बाड़ी के नाम से एक टीला ह्ण हीवेट पॉलीटेक्निकह्ण के पास हुआ करता था। इस टीले में एक मूर्ति थी,जिसे मुस्लिम इस्लाम बाड़ी वाले बाबा के नाम से जानते थे। पौराणिक कथाओं के अनुसार आलिया बेगम की कोई संतान नहीं थी,जिससे वह बहुत दुखी थीं। एक दिन बेगम के माली ने राय दी कि आप इस्लाम बाड़ी के दरबार जाकर अर्जी लगाएं।
PunjabKesari

बेगम साहिबा ने वहां गईं। जिसके बाद उनकी मनोकामना पूरी हुई। एक दिन बेगम को सपने में बजरंगबली ने दर्शन दिए और कहा कि इस टीले में मेरी मूर्ति है, जिसमें मैं वास करता हूं। इसलिए इस मूर्ति की कहीं स्थापना करा दें। जिसके बाद बेगम साहिबा ने टीला खुदवाया तो उसमें से सच में हनुमान जी की मूर्ति निकली। बेगम साहिबा मूर्ति को हाथी पर रखकर गोमती के पार ले जाना चाहती थीं मगर हाथी अलीगंज में ही बैठ गया। मूर्ति का वज़न इतना ज्यादा हो गया कि कोई उसे हिला तक नहीं सका। ऐसे में आलिया बेगम ने मूर्ति की वहीं स्थापना करा दी और पुजारी नियुक्त कर दिया।
PunjabKesari

मान्यता-
हनुमान जी के इस मंदिर में लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं। इसके बाद भक्त सिन्दूर का चोला, नए वस्त्र, झण्डा और घंटा टांगते हैं।
PunjabKesari

अजीब मान्यताएं
इस मंदिर की सबसे अलग बात ये है कि देश का अकेला ऐसा मंदिर हैं जहां पर जेठ की तपती दोपहरी में लाल लंगोटी वाले युवा जमीन पर लेटते हुए हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं और मनौती पूरी करने की अरदास लगाते हैं। यह सिलसिला पहले बड़े मंगल से लेकर अंतिम बड़े मंगल तक चलता है।
PunjabKesari
मांग में सिंदूर सुहाग की निशानी क्यों माना जाता है ? (VIDEO)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!