घर से निकलते समय अचानक से हो जाए बारिश तो...

Edited By Jyoti,Updated: 29 Mar, 2019 10:24 AM

according to astrology these are the shubh symbol

शास्त्रों में मानव जीवन से जुड़े ऐसे कई संकेत दिए गए हैं, जिनसे उनके साथ भविष्य में होने वाली अच्छी–बुरी घटनाओं के पता लगाया जा सकता है। बल्कि इन संकेतों के बारे में ये भी कहा जाता है कि जिस किसी को ये संकेत मिलते हैं तो समझिए आपका अच्छे समय शुरु...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शास्त्रों में मानव जीवन से जुड़े ऐसे कई संकेत दिए गए हैं, जिनसे उनके साथ भविष्य में होने वाली अच्छी–बुरी घटनाओं के पता लगाया जा सकता है। बल्कि इन संकेतों के बारे में ये भी कहा जाता है कि जिस किसी को ये संकेत मिलते हैं तो समझिए आपका अच्छे समय शुरु होने वाला है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं मनुष्य के जीवन से संबंध रखने वाले ऐसे ही संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आपके भाग्य में क्या लिखा है यानि आने वाला समय अच्छा होगा या बुरा। हम जानते हैं सुनने में थोड़ा अटपटा ज़रूर लगेगा परंतु ये सच है। तो चलिए आपको और इंतज़ार न करवाते हुए बताएं उन संकेतों के बारे में जिन्हें बहुत अच्छा माना जाता है।

अगर सुबह उठते ही नज़र दूध पर पड़ जाए तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है, कहते हैं इससे दिन मंगलमय होता है।
PunjabKesari, दूध, Milk
किसी ज़रूरी काम के लिए घर से निकलते समय जाते कोई व्यक्ति हाथ में गुड़ लिए दिखाई दे तो ये इसे भी बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। इससे जिस काम के लिए जा रहे हैं वह काम पूरा होता है।
PunjabKesari, गुड़, Jaggery
कहीं बाहर जाने के समय जो कपड़े पहनें हो उसमें रूई का टुकड़ा मिल जाए तो यह शुभ होता है।
PunjabKesari, Cotton, रुई
घर की महिलाओं के चाबी के गुच्छे में अगर बार-बार जंग लग जाए तो इसे भी शुभ संकेत कहा गया है।
PunjabKesari, चाबी का गुच्छा, Keys
अगर घर से निकलते समय आपको किसी मंदिर की आरती या घंटियों की आवाज सुनाई देती है तो यह अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है।
PunjabKesari, Bells, मंदिर की घंटियों की आवाज़
सुबह-सुबह पड़ोस के किसी घर से महिला की भजन की आवाज या शंख की आवाज़ या आरती की आवाज़ सुनाई दे तो यह अत्यंत शुभ होता। इसका मतलब होता है कि आपके ऊपर कोई भी विपत्ति नहीं आएगी है।
PunjabKesari, शंख, Conch, Shell
घर से निकलते ही 16 श्रृंगार किए हुए कोई सुहागिन महिला दिख जाए है तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है।

कहीं जाते समय जेब से कोई सिक्का नीचे गिर जाए तो यह भी बहुत शुभ होता गया है।
PunjabKesari, Coin, सिक्का
सुबह-सुबह कोई फल लिया हुआ व्यक्ति नज़र आ जाए या कोई फल बेचता हुआ व्यक्ति दिखाई दे तो ये शुभ होता है। इसके अलावा  अगर फलों से लदी हुई गाड़ी नज़र आती है तो ये भी शुभ संकेत होता है।
PunjabKesari, फल, Fruits
घर से काम के लिए निकल रहे हों और आपके निकलते ही अचानक बरसात शुरू हो जाए और आप भीग जाएं तो की इसे भी बहुत शुभ संकेत माना जाता है।
PunjabKesari, Rain, बरसात
बता दें कि अगर किसी को इन सबके अलावा कुछ गलत संकेत मिले तो उस स्थिति में घर वापस आ जाइए और कुछ समय बाद भगवान और माता-पिता या बड़े भाई-बहनों का आशीर्वाद लेकर घर से निकल सकें।
Friday पर किया गया ये 1 काम आपको बनाएगा धनवान (VIDEO)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!