इस रंग के जूते पहनकर जाते हैं Office तो मुसीबतों का सामना करने के लिए हो जाएं तैयार

Edited By Jyoti,Updated: 21 Nov, 2019 11:33 AM

according to jyotish shastra dont wear these type of shoes while go to office

आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हें बढ़िया से बढ़िया जूते इक्ट्ठे करने का शौक होगा। मगर आपको पता है कुछ जूतों से हमें सावधान रहना चाहिए।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हें बढ़िया से बढ़िया जूते इक्ट्ठे करने का शौक होगा। मगर आपको पता है कुछ जूतों से हमें सावधान रहना चाहिए। अब आप सोचेंगे भल जूतों से किसी को भला कौन सा खतरा हो सकता है जो व्यक्ति को इससे सावधान रहने की आवश्यकता होती है। जी हां, ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुछ ऐसे भी जूते चप्पल होते हैं जो जीवन मं दुर्भाग्य लाते हैं। इससे पहले कि आप ये सोच कर घबरा जाएं कि आख़िर वो कैसे जूते होते हैं तो बता दें हम अपने इस आर्टिकल में आपके लिए इसी से जुड़ी जानकारी लाएं हैं जिसमें द्वारा आप जान पाएंगे कि कैसे जूतों को आपको आज ही अपने घर से निकालकर बाहर फैंके देना चाहिए।
PunjabKesari, Jyotish Shastra, Shoes, Shoes Astrology, losing Shoes Astrology, vastu tips for shoes, Hindi jyotish, Jyotish vidya, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Dharam, Jyotish Gyan, Jyotish tips related to office, Jyotish Tips in hindi
समाज को दृष्टि से देखें तो ऐसी मान्यता बनी हुई है कि इंसान के पहनावे से उसके अच्छे बुरे व्यक्तित्व की पहचान आसानी से की जा सकती है। जूते भी इस पहनावे में शामिल होते हैं। बल्कि कहा जाता है कपड़ों से ज्यादा पैर में पहने जाने वाले जूते इंसान की छवि बताते हैं। कहा जाता है अगर किसी आर्थिक स्थिति का अनुमान लगाना हो तो उसके जूतों से पता लगाया जा सकता है। अर्थात ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जूते व्यक्ति की किस्मत बदलने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए हर किसी को जूते पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रना जाए, ऐसी मान्यता है इससे जीवन में तरक्की आती है।

इस तरह के जूते-चप्पल से रहें सावधान
अक्सर देखा-सुना जाता है कि कुछ लोगो के जूते, चप्पल मंदिर या अन्य किसी अन्य जगह से चोरी हो जाते हैं जिसके बाद लोग किसी अन्य की चप्पल पहनकर घर आ जाते हैं। परंतु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। माना जाता है ऐसा करने से हम उस चप्पल के मालिक की जीवन की समस्त परेशानियां तथा दुख-दरिद्रता अपने साथ ले आते हैं। जिस कारण जीवन में अचानक से बुरा समय शुरू हो जाता है।  
PunjabKesari, Jyotish Shastra, Shoes, Shoes Astrology, losing Shoes Astrology, vastu tips for shoes, Hindi jyotish, Jyotish vidya, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Dharam, Jyotish Gyan, Jyotish tips related to office, Jyotish Tips in hindi
इस रंग के जूते हो सकते हैं खतरनाक
अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जूतों का सीधा संबंध शनि से होता है। तो वहीं वास्तु शास्त्र में जूतों से संबंधित कुछ खास बातें बताई गई है। कहा जाता है किसी भी व्यक्ति को अपने कार्य स्थल पर भूरे रंग के जूते पहनकर कभी नहीं जाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि भूरे रंग के जूते पहनकर जाने से व्यक्ति की तरक्की के रास्ते धीरे-धीरे बंद होने लगते हैं। साथ ही अगर कोई आपको जूते गिफ्ट देता है तो भी उन जूतों को नहीं पहनना चाहिए इससे दुर्भाग्य बढ़ता है।

इसके अलावा अगर किसी की नई नौकरी लगी हो तो उसे इस बात का खास ध्यान रखें कि  पहले दिन भूलकर भी फटे-पुराने जूते पहनकर न जाएं। वरना नौकरी मिलने के बाद भी आपको हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। न ही फटे हुए जूते पहनकर अपने व्यापार-कारोबार की शुरुआत करें, इससे कारोबार तरक्की की ओर कभी नहीं बढ़ पाता।  
PunjabKesari, Jyotish Shastra, Shoes, Shoes Astrology, losing Shoes Astrology, vastu tips for shoes, Hindi jyotish, Jyotish vidya, Astrology In Hindi, ज्योतिषशास्त्र, Dharam, Jyotish Gyan, Jyotish tips related to office, Jyotish Tips in hindi

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!