अपनी हाथ की रेखाओं से जानें कब होगी आपकी शादी ?

Edited By Jyoti,Updated: 07 Feb, 2019 11:20 AM

according to palmistry when will you get married

शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो अपने शादीशुदा जीवन में खुशहाली नहीं चाहता होगा। चाहे महिला हो या पुरुष हो दोनों ही चाहते हैं कि उनके दांपत्य जीवन में केवल खुशियां ही खुशियां हो।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो अपने शादीशुदा जीवन में खुशहाली नहीं चाहता होगा। चाहे महिला हो या पुरुष हो दोनों ही चाहते हैं कि उनके दांपत्य जीवन में केवल खुशियां ही खुशियां हो। लेकिन ये सब केवल हमारे सपने होते हैं, हकीकत में ऐसे होगा या नहीं ये कोई नहीं जान पाता। मगर बता दें कि ज्योतिष ज्ञान आपकी इसमें मदद कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इससे पता लगाया जा सकता है कि आपका आपकी शादीशुदा लाईफ कैसी होगी। तो आइए जानते हैं हस्तरेखा के अनुसार बताए गए इससे जुड़ी कुछ खास बातें-
PunjabKesari, Palmistry, Palm, Lines, Hand, Hand image, हस्तरेखा
मौजूदा दौर में हर कोई अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहता है। सुखी जीवन का सपना संजोए अमूमन लोग एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश में रहते हैं, ताकि भावी जीवनसाथी के साथ पूरे जीवन ताल-मेल बना रहे। लेकिन कई बार यही दांपत्य जीवन जी का जंजाल बन जाता है। अपने भावी जीवनसाथी के बारे में हम ज्योतिष की तमाम विधाओं के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
PunjabKesari, Love Image, Life Partner, Married Life
हस्तरेखा विज्ञान की मानें तो हथेली में खिंची आड़ी-तिरछी रेखाएं व्यक्ति के जीवन से जुड़े सभी राज बता देती हैं। आपकी शादी कब होगी, दांपत्य जीवन कैसा रहेगा आदि। अगर आप भी अच्छे जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं है तो आप अपनी हाथों की रेखाओं से जुड़ी इन बातों को ज़रूर जान लें।
PunjabKesari, Married Life, Marriage
कहते हैं कि जिस जातक की हथेली पर विवाह रेखा हृदय रेखा के पास होती है, उसकी शादी बहुत कम उम्र में हो जाती है। ऐसा कहा जा सकता है इनकी शादी 20 साल की उम्र तक होती है। वहीं जिन जातकों के हाथ में विवाह रेखा छोटी उंगली और हृदय रेखा के बीच में होती है, उनका विवाह 22 साल की उम्र के बाद ही होता है।

जिनके दाहिने हाथ में दो विवाह रेखा और बाएं हाथ में एक रेखा होती होती है, कहा जाता है कि उनका जीवनसाथी सर्वगुण सम्पन्न होता है। साथ ही ऐसे लोगों का लाईफ पार्टनर जीवनभर उनका बहुत ख्याल रखता है।
PunjabKesari, Married Life, Marriage
जिन लोगों के दोनों हाथों में विवाह रेखा एक जैसी लंबाई लिए और बराबर लक्षणों वाली होती हैं, ऐसे लोगों की मैरिड लाइफ काफी सुखमय होती है। कहते हैं ये रेखाएं जीवनसाथी से अच्छी तालमेल या कहें कि अच्छी म्यूचल अंडरस्टैंडिंग को दर्शाती हैं।
PunjabKesari, PunjabKesari, Married Life, Marriage
अगर किसी के हथेली में विवाह रेखा हृदय रेखा के नीचे है उसके विवाह के बहुत कम योग होते हैं। तो वहीं हथेली में टूटी हुई विवाह रेखा दांपत्य जीवन में उथल-पुथल को दर्शाती है। इसी तरह हथेली में नीचे की ओर जाती हुई और अन्य रेखाओं से कटी हुई रेखा भी मैरिड लाईफ की जीवन में बाधाओं का संकेत करती हैं।

इस रंग की गाड़ी से हो सकता है आपका ACCIDENT (VIDEO)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!