Vastu: पैसों की नहीं होती बचत, तो अपनाएं ये टिप्स

Edited By Jyoti,Updated: 20 Apr, 2022 03:29 PM

according to vastu where to keep money at home

ज्यादातर महिलाओं में ये आदत पाई जाती हैं कि वह घर के किसी भी कोने में इधर-उधर पैसे रख देती हैं, पर क्या ऐसा करना ठीक माना गया है। अगर महिलाओं के लिहाज़ से सोचें तो वे केवल ऐसा इसलिए

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्यादातर महिलाओं में ये आदत पाई जाती हैं कि वह घर के किसी भी कोने में इधर-उधर पैसे रख देती हैं, पर क्या ऐसा करना ठीक माना गया है। अगर महिलाओं के लिहाज़ से सोचें तो वे केवल ऐसा इसलिए करती हैं ताकि वो किसी न किसी तरह से पैसों को जमा कर सके। अगर बात करें वास्तु शास्त्र की तो मानें तो घर की किन्हीं जगहों पर पैसे रखना बेहद अशुभ होता है। जी हां, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गलत दिशा-दशा में रखे पैसे व्यक्ति की कंगाली का कारण बन जानते हैं। तो चलिए बिना देर किए हुए जानते हैं कौन सी हैं वो दिशाएं जहां पैसे रखने से नुकसान होता है।  

PunjabKesari vastu shastra, vastu shastra for home, vastu tips for shop, vastu shastra tips, vastu shastra tips for money, vastu shastra tijori, vastu shastra tips for good luck, Basic vastu facts, vasu home tips, Dharm
यहां पैसे रखने से होती है धन हानि -
वास्तु शास्त्री बताते हैं वायव्य दिशा यानि उत्तर और पश्चिम दिशा के मध्य में पैसे, कीमती कागज और गहने नहीं रखने चाहिए। माना जाता है कि इस दिशा में चोरी होने की आशंका अधिकतर होती है। वास्तु में इस दिशा का मुख्य तत्व वायु को बताया गया है जो पैसों के संबंध में उपयुक्त नहीं माना जाता। 
PunjabKesari vastu shastra, vastu shastra for home, vastu tips for shop, vastu shastra tips, vastu shastra tips for money, vastu shastra tijori, vastu shastra tips for good luck, Basic vastu facts, vasu home tips, Dharm
इन जगहों पर नहीं रखना चाहिए पैसा- 
वास्तु के अनुसार घर की तिजोरी और दुकान का गल्ला भूलकर भी ऐसी जगह स्थान पर न रखें जहां पानी या पानी से संबंधित कोई वस्तु रखी हुई है। अगर कोई इस जगह पैसा रखता है तो इसका परिणाम ये होता है कि रखने वाले व्यक्ति का पैसा भी पानी की तरह बहता चला जाता है। 
PunjabKesari vastu shastra, vastu shastra for home, vastu tips for shop, vastu shastra tips, vastu shastra tips for money, vastu shastra tijori, vastu shastra tips for good luck, Basic vastu facts, vasu home tips, Dharm चमत्कारी यंत्र को करें स्थापित -
जिस किसी व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि की कमी हो तो और दुकान में बढ़ोतरी चाहता हो उसे घर आदि मंगल यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। इससे न सिर्फ चोरी होने का भय खत्म होता है बल्कि देवी लक्ष्मी का वास भी होता है। इसके अलावा वास्तु के नियम अनुसार पैसों को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए, इससे चोरी होने का भय खत्म होता है लेकिन ध्यान रखें, कि इस दिशा में जब आप पैसे रख रहे हों तो कोई भी खिड़की-दरवाजे न हो । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!