महिलाओं की ये खुबियां उन्हें बनाती हैं पुरूषों से ज्यादा Smart

Edited By Lata,Updated: 04 Mar, 2019 04:19 PM

acharya chanakya policy

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों से बहुत प्रसिद्ध हासिल की है। उनकी हर एक नीति में कोई न कोई सीख जरूर होती है,

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों से बहुत प्रसिद्ध हासिल की है। उनकी हर एक नीति में कोई न कोई सीख जरूर होती है, जिसे अगर व्यक्ति उसे अपने जीवन में उतार ले तो वह अपनी हर मुश्किल को आसान कर सकता है। चाणक्य ने अपनी कुछ नीतियों में महिलाओं के बारे में बताया है, जैसे कि उनका स्वभाव, चरित्र, गुण व अवगुण। आज हम आपको उनकी नीति में से महिलाओं के लिए बताए गए ऐसे गुण के बारे में बात करेंगे, जिसका मुकाबला कोई पुरूष भी नहीं कर सकता है। तो आइए जानते हैं-  
PunjabKesari, kundli tv, acharya chanakya image
श्लोकः
स्त्रीणां द्विगुण आहारो लज्जा चापि चतुर्गुणा ।
साहसं षड्गुणं चैव कामश्चाष्टगुणः स्मृतः ॥
PunjabKesari, kundli tv, girl eating food
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि महिलाओं की खाने की क्षमता यानि उनकी भूख पुरुषों के मुकाबले दो गुनी ज्यादा होती है। लेकिन आज के समय में कई स्त्रियों के साथ ऐसा नहीं हैं इसकी वजह आज के समय का रहन-सहन और खान-पान का गड़बड़ होना है।

इसके अलावा चाणक्य इस नीति में कहते है कि महिलाओं में शर्म यानि लज्जा पुरुषों के मुकाबले 4 गुना ज्यादा होती है। 
PunjabKesari, kundli tv, shy girl image
अगर हम बात करें सहनशीलता की तो स्त्रियों में पुरुषों से छ: गुना ज्यादा सहन करने की क्षमता भी होती है। इसलिए स्त्रियों को शक्ति का स्वरूप भी माना गया है। 

चाणक्य के अनुसार स्त्रियों में काम इच्छा भी पुरुषों से आठ गुना ज्यादा होती है, लेकिन उनमें लज्जा और सहनशक्ति भी होने से इस बात यानि अपनी काम की इच्छा को उजागर नहीं करती हैं।
दांतों में इस metal की capping कराने से आप हो सकते हैं मालामाल !(video)
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!