श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारी शुरू, पिछले साल धारा 370 हटाए जाने के बाद रद्द हुई थी यात्रा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Feb, 2020 09:02 AM

amarnath yatra 2020

पिछले साल जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पैदा हुई स्थिति के चलते स्थगित की गई श्री अमरनाथ यात्रा इस साल तय कार्यक्रम तहत होगी। इसके लिए श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (नरेश): पिछले साल जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पैदा हुई स्थिति के चलते स्थगित की गई श्री अमरनाथ यात्रा इस साल तय कार्यक्रम तहत होगी। इसके लिए श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने 14 फरवरी को बैठक बुलाई है। इस बैठक में यात्रा की तिथि को लेकर अंतिम फैसला होगा। माना जा रहा है कि यात्रा 29 जून से शुरू होकर राखी वाले दिन 3 अगस्त तक चलेगी। इस साल यात्रा 37 दिन की हो सकती है। श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड यात्रा की तैयारी के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है और यात्रा मार्ग पर लंगर लगाने वाली समीतियों को पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं। पंजाब में कई यात्रा कमेटियों को श्राइन बोर्ड की तरफ से पत्र भेज कर उनकी डिटेल मांगी गई है। 

PunjabKesari Amarnath Yatra 2020

श्राइन बोर्ड ने 3 पेज के एक पत्र में तमाम लंगर कमेटियों को 25 फरवरी तक अपनी डिटेल भेजने को कहा है। लंगर कमेटियों को अपनी तमाम जानकारी एक फार्म में भरकर 10 हजार रुपए की सिक्योरिटी राशि स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट के जरिए भेजने के लिए कहा गया है। इसके साथ उन्हें लंगर में शामिल होने वाले सेवादारों और रसोइयों की तमाम जानकारी और पुलिस रिपोर्ट 15 मई तक श्राइन बोर्ड को जमा करवानी होगी। यात्रा मार्ग पर हर साल करीब 115 लंगर लगते हैं और पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली की लंगर कमेटियां भी यात्रा मार्ग पर लंगर लगाती हैं।

PunjabKesari Amarnath Yatra 2020

श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड द्वारा भेजे गए पत्र के बाद श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा ऑर्गेनाइजेशन (सायबो) के सदस्य काफी उत्साहित हैं क्योंकि पिछली बार यात्रा मध्य में रोकनी पड़ी थी लिहाजा इस साल यात्रा को लेकर अनिश्चितता की स्थिति थी लेकिन श्राइन बोर्ड की तैयारी के बाद लंगर कमेटियां अब यात्रा की तिथि की घोषणा का इंतजार कर रही हैं और 14 फरवरी के बाद लंगर कमेटियां अपनी तैयारी शुरू करेंगी। -राजन कपूर, अध्यक्ष सायबो

PunjabKesari Amarnath Yatra 2020

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!