शुक्र अस्त, फिर भी मांगलिक कार्यों के लिए बना योग

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Aug, 2019 05:36 PM

amrit siddhi yoga and sarvarth siddhi yoga

शुक्र के अस्त होने पर शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य रुक जाते हैं| और इस समय पर शुक्र अस्त दशा में चल रहे हैं| ऐसे में कोई भी मांगलिक या शुभ काम करना फलदायी नहीं होता है| बल्कि असफलता हाथ लगने लगती है| लेकिन इसके बावजूद भी 24 अगस्त का दिन ऐसा है जब...

शुक्र के अस्त होने पर शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य रुक जाते हैं| और इस समय पर शुक्र अस्त दशा में चल रहे हैं| ऐसे में कोई भी मांगलिक या शुभ काम करना फलदायी नहीं होता है| बल्कि असफलता हाथ लगने लगती है| लेकिन इसके बावजूद भी 24 अगस्त का दिन ऐसा है जब कोई भी मांगलिक काम किया जा सकता है, क्योंकि इस दिन एक साथ दो शुभ योग बन रहे हैं- अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग

सर्वार्थ सिद्धि योग में किए जाने वाले शुभ काम- अनुबन्ध(Agreement) करना, परीक्षा, जॉब या चुनाव के लिए आवेदन देना, क्रय-विक्रय करना, यात्रा या मुकद्दमा करना, ज़मीन खरीदना, वस्त्र-आभूषण आदि के खरीदना

अमृत सिद्धि योग में किए जाने वाले शुभ काम- विदेश यात्रा करना, किसी इच्छा की पूर्ति के अनुष्ठान करना, प्रेम विवाह करना

PunjabKesari, planets, venus, amrit siddhi yoga, sarvarth siddhi yoga

अगस्त माह में कब बन रहे ये शुभ योग

अमृत सिद्धि योग- 24 अगस्त सूर्योदयकाल (05:59) से शुरू होकर 25 अगस्त सुबह 04:16 तक रहेगा

सर्वार्थ सिद्धि योग- 24 अगस्त सूर्योदयकाल (05:59) से शुरू होकर 25 अगस्त सुबह 04:17 तक रहेगा

कब और कैसे बनते हैं ये योग ?

सर्वार्थ सिद्धि योग एक अत्यंत शुभ योग है जो निश्चित वार और निश्चित नक्षत्र के संयोग से बनता है। यह योग एक बहुत ही शुभ समय है जो कि नक्षत्र वार की स्थिति के आधार पर गणना किया जाता है। यह योग सभी इच्छाओं तथा मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कोई भी नया कार्य जो कि सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रारंभ किया जाता है। माना जाता है कि इन योग के दौरान शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा आदि पर विचार करने की आवश्यकता नहीं होती| इसलिए इन दोनों ही योगों के बनने पर किए गए शुभ काम में कभी भी असफलता नहीं मिलती है बल्कि सकारात्मक फलों की प्राप्ति होती है|

इसके अलावा शास्त्रों में इन योगों को लेकर ये भी कहा गया है कि अगर ये शुभ मंगलवार और शनिवार के दिन हों तो उस दिन किसी भी तरह का लोहे का सामान या किसी भी प्रकार का वाहन नहीं खरीदना चाहिए| ऐसा करने से दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं|

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!