Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Nov, 2024 09:56 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनाये रखने में आपका विशेष योगदान रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनाये रखने में आपका विशेष योगदान रहेगा। उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे और वे आपके पदोन्नति के बारे में विचार बना सकते हैं। आर्थिक गतिविधियां आपके पक्ष में रहेगी।
उपाय- भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय की कोई बड़ी डील आज फाइनल कर सकते हैं। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को गुप्त रखें अन्यथा कोई दूसरा आपसे पहले आपकी योजना को क्रियान्वित कर लाभ प्राप्त कर सकता है। कोई करीबी आपके सरल स्वभाव का लाभ उठाने की कोशिश करेगा, सावधान रहें।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। उनके सभी रुके काम आज पूरा होने की सम्भावना है। घर के बड़ों को पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी। जीवनसाथी और परिजनों के सहयोग से आत्मविश्वास में मजबूती आएगी।
उपाय- गुड़-चने का प्रसाद बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम करते समय अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। व्यापार में आज मेहनत के बावजूद सोच मुताबिक परिणाम न मिलने से मन उदास रहेगा।
उपाय- सफ़ेद चन्दन का तिलक लगायें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। संतान को करियर सम्बन्धी कोई शुभ समाचार मिलने से आपको प्रसन्नता होगी।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा, जिस से परिवार का वातावरण भी सकारात्मक रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या परेशान करेगी।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक कार्यों को लेकर किसी सामाजिक संस्था के साथ जुड़ कर काम करने का मौका मिलेगा। काम की अधिकता रहेगी, साथ ही अपने लक्ष्यों को पूरा करने का अतिरिक्त तनाव भी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यावसायिक पार्टी में शामिल होने से आपके संपर्कों में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए आगामी कुछ समय मेहनत से भरे हुए रहेंगे हालांकि इस समय की गयी मेहनत के भविष्य में उत्तम परिणाम मिलेंगे।
उपाय- काली चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलेगी। घर के नवीनीकरण को लेकर कुछ धन व्यय करेंगे। भाइयों की मदद से कारोबार में लाभ मिलेगा। उच्च रक्तचाप की समस्या आपको परेशान करेगी।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in