Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Nov, 2024 06:37 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कारोबार में आज कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिससे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कारोबार में आज कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिससे व्यावसायिक लाभ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। काम की वयस्तता के बावजूद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। संतान को करियर सम्बन्धी कोई अच्छी खबर मिलेगी। मित्रों के साथ शाम को लॉन्ग ड्राइव का प्रोग्राम बनेगा। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में केन्द्रित रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहेगी।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का विचार बनायेंगे। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज किसी नयी और बेहतर ऑफिस से बुलावा आ सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु सक्रिय रहेंगे और वे आपकी छवि अधिकारियों के सामने ख़राब करने को कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें। महत्वपूर्ण मुद्दों पर दूसरों पर निर्भर रहने के बजाय खुद के निर्णयों को प्राथमिकता दें।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। प्रॉपर्टी की कोई डील आज फाइनल करेंगे। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, वाणी में नियंत्रण रखें। जिम कर रहे युवाओं को नसों में खिंचाव की समस्या हो सकती है, ऐसी स्थिति में लापरवाही न बरतें तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भौतिक सुख-साधनों की वस्तुओं में धन व्यय करेंगे। घर में विवाह योग्य व्यक्ति के रिश्ते की बात चलेगी। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें। आलस को खुद पर हावी होने दें।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन कुछ चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। परिजन के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। व्यापार में बनते कामों में अड़चने आएगी। साझेदारी में कोई नया निवेश करने से बचें। संभव हो तो आज किसी को पैसा उधार न दें और न ही किसी से पैसा उधार लें।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। परिजनों का घर में आना-जाना लगा रहेगा। पैतृक व्यवसाय आज थोड़ी मंदी रहेगी। संतान विदेश में शिक्षा पाने की अपनी इच्छा आपके सामने जाहिर करेगी। किसी पारिवारिक काम के अधूरे रहने पर घर के बड़ों की नाराज़गी सहनी पड़ेगी।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज रोजगार मिलने की सम्भावना है। पति-पत्नी के बीच प्यार भरी नोकझोंक चलेगी।
उपाय- सौंफ और छुआरे दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in